{"_id":"685abbfefa1dabf5c90f0d3f","slug":"narayani-sena-protest-against-bankebihari-temple-corridor-2025-06-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"श्रीबांकेबिहारी मंदिर काॅरिडोर: नारायणी सेना ने भी जताया विरोध, रामानुज बोले- हरिद्वार की तर्ज पर हो विकास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
श्रीबांकेबिहारी मंदिर काॅरिडोर: नारायणी सेना ने भी जताया विरोध, रामानुज बोले- हरिद्वार की तर्ज पर हो विकास
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Tue, 24 Jun 2025 08:23 PM IST
विज्ञापन
सार
मथुरा के वृंदावन में प्रस्तावित श्रीबांकेबिहारी मंदिर काॅरिडोर को लेकर विरोध जारी है। अब नारायणी सेना ने भी विरोध करते हुए गोस्वामी समाज के प्रदर्शन को समर्थन दिया है।

बांकेबिहारी काॅरिडोर का विरोध।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
वृंदावन में प्रस्तावित श्रीबांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर के विरोध में चल रहे स्थानीय लोगों और गोस्वामी समाज के क्रमिक अनशन को नारायणी सेना ने समर्थन दिया है। आंदोलन स्थल पर पहुंचे नारायणी सेना के पदाधिकारियों ने सरकार के इस कदम को आस्था और संस्कृति के विरुद्ध करार दिया।
आचार्य रामानुज ने कहा कि कॉरिडोर के नाम पर सरकार द्वारा किया जा रहा मंदिर अधिग्रहण निंदनीय है। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि सरकार वास्तव में वृंदावन का विकास और सौंदर्यीकरण चाहती है, तो उसे सप्त देवालयों, कुंजगलियों और मां यमुना के घाटों का संरक्षण करना चाहिए।
आचार्य रामानुज ने कहा कि हरिद्वार की तर्ज पर यमुना किनारे कृष्ण पौढ़ी, पक्के घाट, पार्किंग, तुलसी वन से युक्त सुंदर पार्क, बाजार और प्रतीक्षालयों का निर्माण किया जाए। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित सोहन मिश्र ने भी सरकार पर निशाना साधा। कहा सरकार कॉरिडोर के नाम पर मूल समस्या का समाधान नहीं कर रही है। यहां आने वाले श्रद्धालु जाम, गंदगी, बंदरों और शौचालयों जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। इस मौके पर नारायणी सेना के राज्य प्रमुख पंडित प्रमोद दीक्षित, दीपक पराशर आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन

Trending Videos
आचार्य रामानुज ने कहा कि कॉरिडोर के नाम पर सरकार द्वारा किया जा रहा मंदिर अधिग्रहण निंदनीय है। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि सरकार वास्तव में वृंदावन का विकास और सौंदर्यीकरण चाहती है, तो उसे सप्त देवालयों, कुंजगलियों और मां यमुना के घाटों का संरक्षण करना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
आचार्य रामानुज ने कहा कि हरिद्वार की तर्ज पर यमुना किनारे कृष्ण पौढ़ी, पक्के घाट, पार्किंग, तुलसी वन से युक्त सुंदर पार्क, बाजार और प्रतीक्षालयों का निर्माण किया जाए। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित सोहन मिश्र ने भी सरकार पर निशाना साधा। कहा सरकार कॉरिडोर के नाम पर मूल समस्या का समाधान नहीं कर रही है। यहां आने वाले श्रद्धालु जाम, गंदगी, बंदरों और शौचालयों जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। इस मौके पर नारायणी सेना के राज्य प्रमुख पंडित प्रमोद दीक्षित, दीपक पराशर आदि उपस्थित रहे।