{"_id":"6925ddcf8400eeafff04d18d","slug":"qh-inter-college-team-becomes-winner-in-volleyball-kasganj-news-c-175-1-sagr1032-139985-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: वालीबॉल में क्यूएच इंटर काॅलेज की टीम बनी विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: वालीबॉल में क्यूएच इंटर काॅलेज की टीम बनी विजेता
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 25 Nov 2025 11:53 PM IST
विज्ञापन
फोटो30गंजडुंडवारा में आयोजित विधायक खेल स्पर्धा में प्रतिभाग करते खिलाड़ी ।स्रोत:आयोजक
विज्ञापन
कासगंज। पटियाली विधानसभा क्षेत्र की विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन मंगलवार को यूवीएच अकादमी मैदान गंजडुंडवारा में किया गयो। प्रतियोगिता में वालीबाॅल जूनियर बालक और बालिका वर्ग में क्यूएच इंटर काॅलेज की टीम विजेता रही।
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल की ओर से आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायिका नादिरा सुल्तान ने किया। इसमें सब जूनियर, जूनियर और सीनियर पुरुष व महिला वर्ग में कबड्डी, वालीबाॅल, कुश्ती, एथलेटिक्स, जूडो, फुटबाॅल, भारोत्तोलन और बैडमिंटन आदि विधाओं में मुकाबला हुआ। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। 100 मी जूनियर बालक वर्ग में अरुण कुमार, 200 मी जूनियर बालिका वर्ग में नव्या और बालक वर्ग में अरून भदौरिया, 1500 मीटर सीनियर बालक वर्ग में अजय और जूनियर बालक वर्ग में ओमेंद्र यादव, 800 मीटर सब जूनियर बालक वर्ग में आशीष यादव और बालिका वर्ग राधिका प्रथम स्थान पर रहीं।
कबड्डी जूनियर बालक वर्ग में बहोटा की टीम, बालिका वर्ग में जेजेआर की टीम और वालीबाॅल जूनियर बालक और बालिका वर्ग में क्यूएच इंटर काॅलेज की टीम विजेता रही। गोला फेंक बालक वर्ग सब जूनियर में पीयूष, जूनियर में ब्रजराज सिंह, सीनियर में समरपाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग सब जूनियर में नव्या और जूनियर में राधिका ने प्रथम स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता का संचालन वरिष्ठ सहायक प्रेम प्रताप सिंह ने किया। निर्णायक मंडल में भानू प्रताप सिंह फौजी, मंसुख, वीरेंद्र, नरेंद्र, सुरेंद्र कुमार, सत्यप्रकाश, प्रमोद कुमार, संतोष कुमार और उमेश कुमार शामिल रहे।
Trending Videos
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल की ओर से आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायिका नादिरा सुल्तान ने किया। इसमें सब जूनियर, जूनियर और सीनियर पुरुष व महिला वर्ग में कबड्डी, वालीबाॅल, कुश्ती, एथलेटिक्स, जूडो, फुटबाॅल, भारोत्तोलन और बैडमिंटन आदि विधाओं में मुकाबला हुआ। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। 100 मी जूनियर बालक वर्ग में अरुण कुमार, 200 मी जूनियर बालिका वर्ग में नव्या और बालक वर्ग में अरून भदौरिया, 1500 मीटर सीनियर बालक वर्ग में अजय और जूनियर बालक वर्ग में ओमेंद्र यादव, 800 मीटर सब जूनियर बालक वर्ग में आशीष यादव और बालिका वर्ग राधिका प्रथम स्थान पर रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कबड्डी जूनियर बालक वर्ग में बहोटा की टीम, बालिका वर्ग में जेजेआर की टीम और वालीबाॅल जूनियर बालक और बालिका वर्ग में क्यूएच इंटर काॅलेज की टीम विजेता रही। गोला फेंक बालक वर्ग सब जूनियर में पीयूष, जूनियर में ब्रजराज सिंह, सीनियर में समरपाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग सब जूनियर में नव्या और जूनियर में राधिका ने प्रथम स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता का संचालन वरिष्ठ सहायक प्रेम प्रताप सिंह ने किया। निर्णायक मंडल में भानू प्रताप सिंह फौजी, मंसुख, वीरेंद्र, नरेंद्र, सुरेंद्र कुमार, सत्यप्रकाश, प्रमोद कुमार, संतोष कुमार और उमेश कुमार शामिल रहे।