{"_id":"5bf72908bdec224161759d6c","slug":"relative-killed-in-a-marriage-function","type":"story","status":"publish","title_hn":"रिश्ते के जीजा ने सीने में उतारी गोली, शादी समारोह में मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रिश्ते के जीजा ने सीने में उतारी गोली, शादी समारोह में मचा कोहराम
अमर उजाला ब्यूरो, मैनपुरी
Updated Fri, 23 Nov 2018 03:39 AM IST
विज्ञापन
firing
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
एक मैरिज होम में आयोजित शादी समारोह के दौरान जब बारात दरवाजे पर पहुंची तो डांस के दौरान रिश्ते के जीजा और साले में विवाद हो गया। इसके बाद जीजा ने साले की गोली मारकर हत्या कर दी। अचानक हुई इस घटना से शादी समारोह में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद एसपी, एएसपी पुलिसबल के साथ पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के भाई की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरा निवासी राजेश कुमार के पुत्र का शादी समारोह बुधवार को स्टेशन रोड स्थित एक मैरिज होम में हो रहा था। आयोजन में नगर के घंटाघर चौराहा के पास निवास कर रहा आकाश अपने भाई विकास और अमोल के साथ शामिल होने आया था। रात करीब 11:30 बजे बारात जब मैरिज होम की ओर जा रही थी तभी अमोल का रिश्ते के जीजा गौरव सक्सेना निवासी तिकोना जनपद फर्रुखाबाद से विवाद होने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि विवाद के बाद गौरव ने रिवाल्वर से अमोल के सीने में गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शादी समारोह में गोली लगने से एक युवक की मौत के बाद भगदड़ मच गई। सूचना मिलने के बाद एसपी अजय शंकर राय, एएसपी ओमप्रकाश सिंह पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। इस बीच परिजन व अन्य लोग अमोल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आकाश सक्सेना की तहरीर पर पुलिस ने गौरव सक्सेना, सौरभ व राजेश के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली। मुख्य आरोपी की तलाश के लिए दबिश भी दी गई, मगर समाचार लिखे जाने तक आरोपी गिरफ्त में नहीं आ सका।