आशीर्वाद पथ जनसभा: आगरा में जयंत चौधरी ने भरी हुंकार, सरकार बनने पर बिजली के पुराने बिल माफ, नए होंगे हाफ
रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ब्रज से विधानसभा चुनाव का आगाज किया है। जयंत चौधरी मथुरा से एक बार सांसद रह चुके हैं। मथुरा और किरावली में जाट बाहुल्य समीकरण को फिट बैठाने के लिए बुधवार को जनसभा में जयंत चौधरी आए हैं।

विस्तार
विधानसभा चुनाव का शंखनाद जयंत चौधरी ने कर दिया है। रालोद की बुधवार को किरावली में आयोजित आशीर्वाद पथ जनसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने प्रदेश सरकार पर बिजली को लेकर निशाना साधा। कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बनने पर पुराना बिजली का बिल माफ कर दिया जाएगा। नया भी हाफ लगेगा। किसान सम्मान निधि भी सालाना 12 हजार रुपये एकमुश्त दिए जाने की घोषणा की। असिंचित क्षेत्रों में यह रकम 15 हजार रुपये दी जाएगी।

पगड़ी बांधकर किया सम्मानित
बुधवार दोपहर 1:38 बजे जनसभा में पहुंचने पर जयंत चौधरी को 36 समाज के लोगों ने पगड़ी बांधकर सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने माइक संभाल लिया। करीब 45 मिनट के अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बिजली, पेट्रोल, डीजल की कीमतें भी भाजपा सरकार में अडानी, अंबानी तय कर रहे हैं। कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। मोदी ने आगरा में आलू अनुसंधान केंद्र खोलने की घोषणा की थी, अब तक नहीं खुला। रालोद सरकार बनने पर यहां आलू अनुसंधान केंद्र खोलेगी। इससे किसानों को फायदा मिलेगा। किसान आंदोलन पर कहा कि यदि आज चौधरी अजित सिंह होते तो इतने दिन आंदोलन नहीं चलता।
ये रहे मौजूद
अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कुसुम चाहर और संचालन बृजेश चाहर एवं रामवीर सिंह नरवार ने संयुक्त रूप से किया। राष्ट्रीय प्रवक्ता कवि पवन आगरी, प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिह चाहर आदि ने भी सभा को संबोधित किया।
आगरा: बाइक पर बोरे में रखे थे 40 लाख, चेकिंग में पकड़े तो पुलिस भी रह गई सन्न