{"_id":"6176bcba1e703d5c8711ea2c","slug":"rld-chief-jayant-chaudhary-election-campaign-will-address-meeting-at-27-october-in-mathura","type":"story","status":"publish","title_hn":"आशीर्वाद पथ जनसभा: कान्हा की नगरी में रालोद अध्यक्ष की जनसभा की तैयारियां, 27 को आएंगे जयंत चौधरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आशीर्वाद पथ जनसभा: कान्हा की नगरी में रालोद अध्यक्ष की जनसभा की तैयारियां, 27 को आएंगे जयंत चौधरी
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: Abhishek Saxena
Updated Tue, 26 Oct 2021 12:01 AM IST
विज्ञापन
सार
बारिश के चलते विगत 18 अक्तूबर को मथुरा में रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी की जनसभा स्थगित हो गई थी। लेकिन अब आशीर्वाद पथ यात्रा में उनकी जनसभाओं की तैयारियों में कार्यकर्ता जुट गए हैं।

जयंत चौधरी
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा में बाजना के मोरकी इंटर कॉलेज में आशीर्वाद पथयात्रा की होने वाली सभा में 27 अक्तूबर को रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी गरजेंगे। चुनाव से पहले की यह सभा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। रालोद को मजबूती के संग मथुरा की जनता को जागरूक करने के लिए यह जनसभा काफी कुछ तय करेगी।
विज्ञापन

Trending Videos
कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता
रालोद प्रवक्ता पंडित योगेश द्विवेदी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी 27 अक्तूबर को मांट के बाजना मोरकी इंटर कॉलेज में सभा को संबोधित करेंगे। आशीर्वाद पथयात्रा के दौरान उनकी यह जनसभाएं हेलीकॉप्टर के माध्यम से की जा रहीं है। उन्होंने बताया की बारिश के कारण 18 अक्तूबर को होने वाली आशीर्वाद पथ जनसभा स्थगित हो गई थी, जो अब 27 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे बाजना मोरकी इंटर कॉलेज में होगी। राष्ट्रीय सचिव डॉ. कुलदीप उज्जवल, प्रभारी मथुरा कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने यह भी बताया कि 30 अक्तूबर को बड़ौत में आशीर्वाद पथ का समापन होगा। इन सभी जनसभाओं में घोषित 22 संकल्पों को अपने घोषणापत्र में समाहित करके 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष लखनऊ में सरदार पटेल जयंती पर लोक संकल्प 2022 की विधिवत घोषणा करेंगे। पार्टी जिलाध्यक्ष बाबूलाल प्रमुख व युवा जिलाध्यक्ष उमेश चौधरी समेत विभिन्न पदाधिकारी पांचों विधानसभाओं में संपर्क कर रहे हैं।
आशीर्वाद पथ जनसभा: रालोद मुखिया जयंत चौधरी आगरा से करेंगे चुनाव का शंखनाद, 27 अक्तूबर को किरावली में सभा