{"_id":"683a4f556945ce97af063075","slug":"security-of-taj-mahal-became-hi-tech-drone-flew-over-dussehra-ghat-police-shot-it-down-from-radar-2025-05-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: ताजमहल की सुरक्षा हुई हाईटेक, दशहरा घाट पर उड़ा ड्रोन...पुलिस ने रडार से गिराया; एक मिनट का लगा समय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: ताजमहल की सुरक्षा हुई हाईटेक, दशहरा घाट पर उड़ा ड्रोन...पुलिस ने रडार से गिराया; एक मिनट का लगा समय
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 31 May 2025 06:07 AM IST
विज्ञापन
सार
ताजमहल की सुरक्षा और भी पुख्ता कर दी गई है। यहां पर एंटी ड्रोन सिस्टम को इंस्टाल करने के साथ ही पुलिस और सीआईएसएफ के 6-6 कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है।

ताज के ऊपर उड़ता ड्रोन
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
ताजमहल की सुरक्षा जमीन के साथ अब आसमान में सख्त कर दी गई है। शुक्रवार को एंटी ड्रोन सिस्टम के साथ माॅक डि्रल की गई। दशहरा घाट से एक ड्रोन उड़ाकर देखा गया। ताज की तरफ बढ़ते ड्रोन को रडार सिस्टम से पहचान करके गिरा दिया गया। इसमें 1 मिनट से भी कम का समय लगा। ताज में एंटी ड्रोन सिस्टम को इंस्टाल करने के साथ ही पुलिस और सीआईएसएफ के 6-6 कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है। उधर, स्पीड बोट भी पहले से ही आ गई है, जिससे ताज के पार्श्व में निगरानी रखी जा रही है।
ताजमहल के आसपास यलो जोन में कई बार ड्रोन उड़ चुके हैं, जबकि 500 मीटर का क्षेत्र नो ड्रोन जोन में आता है। उल्लंघन पर पुलिस कार्रवाई करती है। देसी और विदेशी पर्यटक जानकारी के अभाव में ड्रोन उड़ा देते हैं। पिछले दिनों एडीजी ताज सुरक्षा रघुवीर लाल ने ताज की सुरक्षा परखी थी। पुलिस, प्रशासन, सीआईएसएफ और एएसआई के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। एंटी ड्रोन सिस्टम लगाने की मांग काफी समय से की जा रही थी। इसको देखते हुए एडीजी ने एंटी ड्रोन सिस्टम और बोट उपलब्ध कराई गई।
एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि दशहरा घाट पर एंटी ड्रोन सिस्टम के साथ माॅक डि्रल की गई। पुलिस ने एक ड्रोन को उड़ाकर देखा। इसे 150 मीटर तक आसमान में ले जाया गया। कुछ ही सेकंड में रडार को इसके संकेत मिल गए। हवा में ही ड्रोन को रडार की मदद से पहचान करके गिरा दिया गया। डि्रल के बाद एंटी ड्रोन सिस्टम को ताजमहल परिसर में इंस्टाल कर दिया गया है। इस पर एक बार पुलिस और सीआईएसएफ के 1-1 कर्मचारी ड्यूटी देंगे। यह सिस्टम पहले से अयोध्या में राम मंदिर, काशी में विश्वनाथ धाम, प्रयागराज में कहाकुंभ, मथुरा में जन्मभूमि और शाही ईदगाह पर लगाए जा चुके हैं।
ऐसे करेगा काम
- एंटी ड्रोन सिस्टम की रेंज 8 किलोमीटर है
- रडार से ड्रोन की पहचान कर लोकेशन बताएगा
- ताज के 500 मीटर के दायरे में काम करेगा
- रिमोट से संचालन खत्म कर, जमीन पर गिराने में सक्षम है
- ड्रोन को जमीन पर उतारा भी जा सकेगा।
विज्ञापन

Trending Videos
ताजमहल के आसपास यलो जोन में कई बार ड्रोन उड़ चुके हैं, जबकि 500 मीटर का क्षेत्र नो ड्रोन जोन में आता है। उल्लंघन पर पुलिस कार्रवाई करती है। देसी और विदेशी पर्यटक जानकारी के अभाव में ड्रोन उड़ा देते हैं। पिछले दिनों एडीजी ताज सुरक्षा रघुवीर लाल ने ताज की सुरक्षा परखी थी। पुलिस, प्रशासन, सीआईएसएफ और एएसआई के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। एंटी ड्रोन सिस्टम लगाने की मांग काफी समय से की जा रही थी। इसको देखते हुए एडीजी ने एंटी ड्रोन सिस्टम और बोट उपलब्ध कराई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि दशहरा घाट पर एंटी ड्रोन सिस्टम के साथ माॅक डि्रल की गई। पुलिस ने एक ड्रोन को उड़ाकर देखा। इसे 150 मीटर तक आसमान में ले जाया गया। कुछ ही सेकंड में रडार को इसके संकेत मिल गए। हवा में ही ड्रोन को रडार की मदद से पहचान करके गिरा दिया गया। डि्रल के बाद एंटी ड्रोन सिस्टम को ताजमहल परिसर में इंस्टाल कर दिया गया है। इस पर एक बार पुलिस और सीआईएसएफ के 1-1 कर्मचारी ड्यूटी देंगे। यह सिस्टम पहले से अयोध्या में राम मंदिर, काशी में विश्वनाथ धाम, प्रयागराज में कहाकुंभ, मथुरा में जन्मभूमि और शाही ईदगाह पर लगाए जा चुके हैं।
ऐसे करेगा काम
- एंटी ड्रोन सिस्टम की रेंज 8 किलोमीटर है
- रडार से ड्रोन की पहचान कर लोकेशन बताएगा
- ताज के 500 मीटर के दायरे में काम करेगा
- रिमोट से संचालन खत्म कर, जमीन पर गिराने में सक्षम है
- ड्रोन को जमीन पर उतारा भी जा सकेगा।