{"_id":"6925f187b5bfefb2a20e9ad4","slug":"seven-autos-seized-for-overloading-and-without-fitness-permits-kasganj-news-c-175-1-agr1054-139964-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: ओवरलोड, बिना फिटनेस परमिट के सात ऑटो सीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: ओवरलोड, बिना फिटनेस परमिट के सात ऑटो सीज
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 25 Nov 2025 11:42 PM IST
विज्ञापन
फोटो01सहावर मार्ग पर क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने पर ऑटो को सीज करने की कार्रवाई करते एआरट
विज्ञापन
कासगंज। जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन कर दौड़ रहे ऑटो के खिलाफ उपसंभागीय परिवहन विभाग ने कार्रवाई की है। अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद एआरटीओ ने सोरोंजी, सहावर और कासगंज में अभियान चलाकर ओवर लोड, बिना फिटनेस व परमिट के पाए जाने पर सात ऑटो सीज किए हैं। अमांपुर सहावर मार्ग पर ऑटो में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाकर तेज गति से ले जाने पर सड़क हादसे में दो छात्राओं व एक महिला की मौत हो गई।
वहीं अन्य सवार घायल हो गए। इसके बाद अमर उजाला अखबार ने सोमवार के अंक में चार की जगह आठ-दस सवारियां बैठाकर दौड़ रहे ऑटो शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की थी। इस खबर का प्रकाशन होने के बाद उपसंभागीय परिवहन विभाग हरकत में आया है। एआरटीओ रामप्रकाश मिश्र ने सुबह से ही मुख्य चौराहा सहित सहावर, सोरोंजी व शहर में चेकिंग की।
इस दौरान अधिकांश ऑटो यात्रियों से खचाखच भरे मिले। इनमें न तो फिटनेस थी और न ही वैध परमिट। सहावर में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने पर 3 ऑटो को सीज किए गए। सोरोंजी में 3 ऑटो को बिना फिटनेस व टैक्स जमा न करने पर सीज करने की कार्रवाई की गई। कासगंज में एक ऑटों को क्षमता से अधिक सवारियां व परमिट खत्म होने पर सीज किया गया। अचानक हुई इस कार्रवाई से ऑटो चालकों में खलबली मची रही।
एआरटीओ आरपी सिंह ने बताया कि ओवरलोडिंग, फिटनेस व परमिट नहीं होने पर 7 ऑटो को अलग-अलग स्थानों पर सीज किया है। ऑटो में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाकर न चलें। ऑटो चालक यातायात नियमों की अनदेखी न करें। उन्हाेंने बताया कि सुरक्षा के साथ किसी तरह का समझौता नहीं होगा और नियमों का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
वहीं अन्य सवार घायल हो गए। इसके बाद अमर उजाला अखबार ने सोमवार के अंक में चार की जगह आठ-दस सवारियां बैठाकर दौड़ रहे ऑटो शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की थी। इस खबर का प्रकाशन होने के बाद उपसंभागीय परिवहन विभाग हरकत में आया है। एआरटीओ रामप्रकाश मिश्र ने सुबह से ही मुख्य चौराहा सहित सहावर, सोरोंजी व शहर में चेकिंग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान अधिकांश ऑटो यात्रियों से खचाखच भरे मिले। इनमें न तो फिटनेस थी और न ही वैध परमिट। सहावर में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने पर 3 ऑटो को सीज किए गए। सोरोंजी में 3 ऑटो को बिना फिटनेस व टैक्स जमा न करने पर सीज करने की कार्रवाई की गई। कासगंज में एक ऑटों को क्षमता से अधिक सवारियां व परमिट खत्म होने पर सीज किया गया। अचानक हुई इस कार्रवाई से ऑटो चालकों में खलबली मची रही।
एआरटीओ आरपी सिंह ने बताया कि ओवरलोडिंग, फिटनेस व परमिट नहीं होने पर 7 ऑटो को अलग-अलग स्थानों पर सीज किया है। ऑटो में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाकर न चलें। ऑटो चालक यातायात नियमों की अनदेखी न करें। उन्हाेंने बताया कि सुरक्षा के साथ किसी तरह का समझौता नहीं होगा और नियमों का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।