{"_id":"683933e0cb23975f9209ea92","slug":"severe-heat-wreaks-havoc-four-tourists-fall-ill-at-taj-treatment-provided-immediately-2025-05-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Agra: भीषण गर्मी का कहर...ताज में चार पर्यटक बीमार, तत्काल दिलाया गया उपचार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: भीषण गर्मी का कहर...ताज में चार पर्यटक बीमार, तत्काल दिलाया गया उपचार
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 30 May 2025 09:58 AM IST
विज्ञापन
सार
भीषण गर्मी में ताज का दीदार करने आए चार पर्यटकों की तबीयत बिगड़ गई। उल्टी और चक्कर आने पर उन्हें तत्काल उपचार दिलाया गया।

ताज पर बीमार हुए पर्यटक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
ताजमहल परिसर में बृहस्पतिवार को गर्मी से चार पर्यटक बीमार हो गए। उन्हें डिस्पेंसरी में प्राथमिक उपचार दिया गया। आंध्र प्रदेश की सोफिया को पेट दर्द, हरियाणा की शिखा को उल्टी और उत्तराखंड के गगन शर्मा को गर्मी से चक्कर आने पर ओआरएस का घोल दिया गया।
विज्ञापन

Trending Videos
राजस्थान के उदयपुर से ताजमहल देखने आए नरेश की तबीयत पश्चिमी गेट के बाहर आते समय खराब हो गई। एंबुलेंस से पश्चिमी गेट पार्किंग स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने उन्हें दवा दी, कुछ देर बाद आराम मिलने पर चले गए।