{"_id":"6833e907f8d9ec67ec0eccd5","slug":"sky-dining-project-also-failed-after-hot-air-balloon-in-agra-2025-05-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: ताजमहल के शहर आगरा में...हॉट एयर बैलून के बाद स्काई डायनिंग प्रोजेक्ट भी फेल, जानें वजह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: ताजमहल के शहर आगरा में...हॉट एयर बैलून के बाद स्काई डायनिंग प्रोजेक्ट भी फेल, जानें वजह
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 26 May 2025 09:37 AM IST
विज्ञापन
सार
ताजहमल का शहर आगरा एक बार फिर निराश है। यहां हॉट एयर बैलून और स्काई डायनिंग प्रोजेक्ट से पर्यटन के उड़ान की उम्मीद थी, लेकिन दोनों ही प्रोजेक्ट फेल हो गए हैं।

हॉट एयर बैलून ताजमहल
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
जिस शहर में ताजमहल है, वहां पर्यटकों के लिए रात्रि प्रवास और आकर्षण दम तोड़ रहा है। पर्यटकों को रिझाने के लिए शुरू हुए हॉट एयर बैलून की हवा निकलने के बाद अब स्काई डायनिंग प्रोजेक्ट भी फेल हो गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिसंबर 2024 में बटेश्वर से हेलिकॉप्टर सेवा का उद्घाटन किया था। जिसका उद्देश्य पर्यटक व श्रद्धालुओं को ब्रज हवाई दर्शन कराना था। हेलिकॉप्टर से पर्यटक का ताजमहल का आसमान से दीदार करते लेकिन, 18 महीने बाद भी हेलिकॉप्टर सेवा शुरू नहीं हो सकी।
विज्ञापन

Trending Videos
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिसंबर 2024 में बटेश्वर से हेलिकॉप्टर सेवा का उद्घाटन किया था। जिसका उद्देश्य पर्यटक व श्रद्धालुओं को ब्रज हवाई दर्शन कराना था। हेलिकॉप्टर से पर्यटक का ताजमहल का आसमान से दीदार करते लेकिन, 18 महीने बाद भी हेलिकॉप्टर सेवा शुरू नहीं हो सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर, आगरा विकास प्राधिकरण ने ताजमहल के हॉट एयर बैलून से ताजमहल के हवाई दर्शन की योजना बनाई। लेकिन, हॉट एयर बैलून कंपनी को एडीए की शर्तें रास नहीं आई। नतीजा प्रोजेक्ट फेल हो गया। इसके बाद चंद्रशेखर पार्क में एडीए ने स्काई डायनिंग रेस्टोरेंट का प्रोजेक्ट बनाया।
जहां हवा में क्रेन से लटकी मेज व कुर्सियों पर लोग खाना खाते। चंद्रशेखर पार्क के पास मंटोला नाला बहता है। निकट ही मोक्षधाम है। ऐसे में यह प्रोजेक्ट चंद्रशेखर पार्क से शाहजहां गार्डन में शिफ्ट हुआ, लेकिन परवान नहीं चढ़ सका। बार-बार निविदा निकालने के बाद भी कोई टेंडर नहीं आया। शनिवार को एडीए ने बोर्ड बैठक में प्रोजेक्ट का निरस्त कर दिया। मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने प्रोजेक्ट को निरस्त करने की सहमति दी।