{"_id":"67d8e2db00a3bb03fa02dc1f","slug":"state-champion-weightlifter-14-year-old-meghanshi-yadav-dies-felt-restless-at-night-body-found-on-bed-in-morni-2025-03-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: स्टेट चैंपियन वेटलिफ्टर 14 वर्षीय मैघांशी यादव की मौत, रात में हुई बेचैनी...सुबह बिस्तर पर मिली लाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: स्टेट चैंपियन वेटलिफ्टर 14 वर्षीय मैघांशी यादव की मौत, रात में हुई बेचैनी...सुबह बिस्तर पर मिली लाश
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 18 Mar 2025 08:34 AM IST
विज्ञापन
सार
14 वर्षीय मैघांशी यादव की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। रात को मैघांशी को बेचैनी महसूस हुई। इसके बाद वो सोने चली गई, लेकिन सुबह बिस्तर पर उसकी लाश मिली।

मैघांशी का फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में 14 वर्षीय वेटलिफ्टर की जिस तरह मौत हुई, उससे डॉक्टर भी हैरान हैं। किशोरी को रात में हार्ट अटैक आया और उसकी जान चली गई। सुबह घरवाले जब कमरे में पहुंचे, तो वो बिस्तर से नीचे गिरी मिली। परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
ये भी पढ़ें - पत्नी की हत्या: बेटे सुन न सकें मां की चीखें...इसलिए पति ने ऐसे किया घरवाली का कत्ल, फट पड़ा घरवालों का कलेजा
विज्ञापन
Trending Videos
ये भी पढ़ें - पत्नी की हत्या: बेटे सुन न सकें मां की चीखें...इसलिए पति ने ऐसे किया घरवाली का कत्ल, फट पड़ा घरवालों का कलेजा
विज्ञापन
विज्ञापन
पिता समझे मांसपेशियों में दर्द
स्टेट चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली 14 वर्षीय वेटलिफ्टर मैघांशी यादव की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मैघांशी को रात में बेचैनी महसूस हुई थी। उसने पिता को इस बारे में बताया। परिजनों ने मसल्स पेन (मांसपेशियों में दर्द) समझ आराम करने की सलाह दी। इसके बाद वह सोने चली गई। सुबह चार बजे वह बिस्तर से गिरी मिली। परिवार के सदस्य उसे अस्पताल ले गए तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें - UP: मेडिकल छात्रा से दोस्तों ने रखी ऐसी शर्त...इस कदर तनाव में आ गई वो; थाने में पहुंचकर रो पड़ी
स्टेट चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली 14 वर्षीय वेटलिफ्टर मैघांशी यादव की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मैघांशी को रात में बेचैनी महसूस हुई थी। उसने पिता को इस बारे में बताया। परिजनों ने मसल्स पेन (मांसपेशियों में दर्द) समझ आराम करने की सलाह दी। इसके बाद वह सोने चली गई। सुबह चार बजे वह बिस्तर से गिरी मिली। परिवार के सदस्य उसे अस्पताल ले गए तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें - UP: मेडिकल छात्रा से दोस्तों ने रखी ऐसी शर्त...इस कदर तनाव में आ गई वो; थाने में पहुंचकर रो पड़ी
वेटलिफ्टिंग में जीते कई पदक
मुस्तफा क्वार्टर सोहल्ला की रहने वाली मैघांशी ने 2024 में प्रयागराज में आयोजित यूपी स्कूल स्टेट पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। उसने मंडल में पहला स्थान प्राप्त किया था। इससे पहले बीडी जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज की ओर से भाग लेकर आगरा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
ये भी पढ़ें - UP: श्मशान घाट में आई ऐसी आफत...लाश छोड़कर भागे लोग, मची रही अफरा-तफरी; बुलानी पड़ गई पुलिस
मुस्तफा क्वार्टर सोहल्ला की रहने वाली मैघांशी ने 2024 में प्रयागराज में आयोजित यूपी स्कूल स्टेट पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। उसने मंडल में पहला स्थान प्राप्त किया था। इससे पहले बीडी जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज की ओर से भाग लेकर आगरा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
ये भी पढ़ें - UP: श्मशान घाट में आई ऐसी आफत...लाश छोड़कर भागे लोग, मची रही अफरा-तफरी; बुलानी पड़ गई पुलिस
जिम में नियमित अभ्यास करती थी मैघांशी
पिता ने बताया कि मैघांशी सुबह और शाम तीन-तीन घंटे एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के जिम में नियमित अभ्यास करती थी। वह अपनी डाइट को लेकर भी हमेशा सजग रहती थी। पूर्व में उसने कभी किसी तरह की परेशानी होने की शिकायत नहीं की थी।
पिता ने बताया कि मैघांशी सुबह और शाम तीन-तीन घंटे एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के जिम में नियमित अभ्यास करती थी। वह अपनी डाइट को लेकर भी हमेशा सजग रहती थी। पूर्व में उसने कभी किसी तरह की परेशानी होने की शिकायत नहीं की थी।