{"_id":"6858d1584d5d9df7c00fd986","slug":"three-daughters-got-separated-from-their-loved-ones-in-taj-mahal-police-reunited-them-2025-06-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Taj Mahal: ताजमहल में अपनों से बिछड़ गईं तीन बेटियां, पुलिस ने मिलाया; तो खुशी से उछल पड़ीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Taj Mahal: ताजमहल में अपनों से बिछड़ गईं तीन बेटियां, पुलिस ने मिलाया; तो खुशी से उछल पड़ीं
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 23 Jun 2025 09:30 AM IST
विज्ञापन
सार
ताज का दीदार करने आईं तीन बेटियां परिवार से बिछड़ गईं। उन्हें रोता देख पुलिस ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया। एक घंटे की मशक्कत के बाद इन बेटियों को उनके परिवार तक पहुंचाया जा सका।

ताजमहल पर उमड़ी भीड़
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में परिवार के साथ शनिवार को ताजमहल घूमने आईं तीन बालिकाएं बिछड़ गईं। तीनों पूर्वी गेट के बाहर बैठकर रोने लगीं। पर्यटन पुलिस ने एक घंटे में उन्हें परिवार से मिला दिया।
पर्यटन थाने की प्रभारी ने बताया कि ताजगंज फेज-1 निवासी बंटू अपने परिवार के साथ ताजमहल घूमने आए थे। शाम करीब 6 बजे बेटियां स्वीटी, डोली और रेशमा बिछड़ गईं। तीनों को रोता देख पुलिस ने अनाउंसमेंट कराया।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से परिवार वालों की पहचान कर बच्चियों को उनके सुपुर्द किया गया। बेटियों के मिलने से परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।
मोबाइल पाकर खिला पर्यटक का चेहरा
नोएडा से ताजमहल देखने आए सतविंदर का घूमने के दौरान मोबाइल गुम हो गया। जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपये थी। उन्हाेंने थाना पर्यटन पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से गोल्फ कार्ट को खोजकर चालक से मोबाइल लिया और सतविंदर को लौटाया। मोबाइल पाकर उनके चेहरे पर खुशी दिखी।
विज्ञापन

Trending Videos
पर्यटन थाने की प्रभारी ने बताया कि ताजगंज फेज-1 निवासी बंटू अपने परिवार के साथ ताजमहल घूमने आए थे। शाम करीब 6 बजे बेटियां स्वीटी, डोली और रेशमा बिछड़ गईं। तीनों को रोता देख पुलिस ने अनाउंसमेंट कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से परिवार वालों की पहचान कर बच्चियों को उनके सुपुर्द किया गया। बेटियों के मिलने से परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।
मोबाइल पाकर खिला पर्यटक का चेहरा
नोएडा से ताजमहल देखने आए सतविंदर का घूमने के दौरान मोबाइल गुम हो गया। जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपये थी। उन्हाेंने थाना पर्यटन पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से गोल्फ कार्ट को खोजकर चालक से मोबाइल लिया और सतविंदर को लौटाया। मोबाइल पाकर उनके चेहरे पर खुशी दिखी।