{"_id":"68426593caae78c74d031309","slug":"tourist-groups-will-get-concession-in-tickets-to-visit-other-monuments-including-taj-mahal-2025-06-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Taj Mahal: ताज का दीदार करने यदि समूह में आ रहे हैं, तो मिलेगा बड़ा फायदा; टिकट में मिलेगी छूट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Taj Mahal: ताज का दीदार करने यदि समूह में आ रहे हैं, तो मिलेगा बड़ा फायदा; टिकट में मिलेगी छूट
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 06 Jun 2025 09:20 AM IST
विज्ञापन
सार
ताज का दीदार करने के लिए आने वाले पर्यटक यदि समूह में आते हैं, तो उनको टिकट में रियायत दी जाएगी। हेरीटेज फंड समिति की बैठक में मंडलायुक्त ने प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

ताजमहल पर उमड़ी भीड़
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पर्यटक समूहों को ताजमहल सहित अन्य स्मारकों के भ्रमण पर टिकट में रियायत मिलेगी। बृहस्पतिवार को हेरीटेज फंड समिति की बैठक में मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने इस आशय का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
पर्यटन विकास के लिए समीक्षा में यूपी प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन के कार्यों की समीक्षा की गई। शाहगंज में फूलेश्वर महादेव मंदिर, खेरागढ़ में रामजी राम बाबा मंदिर, बनखंडी महादेव मंदिर, रहकनकलां में नगर कोट माता मंदिर, फतेहाबाद में मेवली खुर्द में शिवाजी मंदिर और बटेश्वर में कुंड का निर्माण नवंबर तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। वन विभाग को सूर सरोवर पक्षी विहार में इको टूरिज्म के विकास के निर्देश दिए। पर्यटन सहभागिता के तहत आगरा विकास प्राधिकरण की समीक्षा की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
एडीए उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली ने बताया कि 16 कार्यों में आठ पूर्ण हो गए हैं। शेष कार्य एक माह में पूर्ण हो जाएंगे। फिरोजाबाद में 50 कार्यों की समीक्षा में 28 कार्य पूर्ण मिले। बाकी 23 कार्यों को जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। मथुरा में 6 कार्यों में 2 पूर्ण हो सके हैं। मंडलायुक्त ने कार्यों की गुणवत्ता और तय समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। आगरा में 41 कार्य प्रस्तावित हैं। जिसमें सदर स्थित पटेल उद्यान सौंद्रर्यीकरण होगा। यमुना किनारे उद्यान विकसित होगा। बलवंत सिंह छतरी के निकट कार्य होंगे। साथ ही ताजमहल पर मंडलायुक्त ने लॉकर रूम का विस्तार करने व पर्यटकों के लिए अन्य सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए हैं।