{"_id":"6901ac70b87e13b5cb02f92b","slug":"tragic-cctv-footage-farmer-dies-after-his-bike-slips-in-rain-hit-by-golf-cart-near-taj-mahal-2025-10-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: ताज के वीवीआईपी रोड पर फिसल गई किसान की बाइक, गोल्फ कार्ट से हुई टक्कर...देखें मौत का वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: ताज के वीवीआईपी रोड पर फिसल गई किसान की बाइक, गोल्फ कार्ट से हुई टक्कर...देखें मौत का वीडियो
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 29 Oct 2025 11:29 AM IST
विज्ञापन
सार
ताजमहल की ओर जाने वाले वीवीआईपी मार्ग पर दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी सामने आया है। बारिश की वजह से इस मार्ग पर किसान की बाइक फिसल गई। बाइक गोल्फ कार्ट से टकरा गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
सीसीटीवी फुटेज
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के थाना ताजगंज के शिल्पग्राम मार्ग पर सोमवार शाम को खाद लेने जा रहे नगला पैमा ताजगंज निवासी किसान जयप्रकाश (35) की बाइक बारिश में फिसल गई। सामने से गोल्फ कार्ट आ रही थी। चालक ने गाड़ी को नहीं रोका। उसकी टक्कर लगने से किसान की माैत हो गई। परिजन ने गोल्फ कार्ट के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
वीरपाल ने बताया कि सोमवार शाम को चाचा जयप्रकाश गांव से डीएपी खाद लेने गांव कलाल खेरिया के लिए गए थे। शाम को पुलिस ने फोन किया। बताया कि बाइक फिसलने से उनकी मौत हाे गई है। जयप्रकाश बाइक से ताजमहल पूर्वी गेट की ओर आ रहे थे। उस समय बारिश की वजह से फर्श गीला हो गया था। शिल्पग्राम से आगे सेंट्रल जालमा इंस्टीट्यूट ऑफ लेप्रोसी के सामने बाइक फिसलने से वह गिर गए। तभी सामने से एक गोल्फ कार्ट आ रही थी। चालक ने गाड़ी को नहीं रोका और बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे उनके सिर में चोट लग गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को नजदीक के अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन की तहरीर पर गोल्फ कार्ट के संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मृतक परिवार में पत्नी शारदा के साथ एक बेटी कृष्णा और बेटा बाॅबी है। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि जिस समय घटना हुई, उस समय हल्की बारिश हो रही थी। बाइक फिसलने से वह घिसटता हुआ गिर गया। तभी गोल्फ कार्ट की टक्कर लगी। पोस्टमार्टम कराया गया है। गोल्फ कार्ट के अज्ञात मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर भाग गया।