{"_id":"63354b77626dc3065b569299","slug":"two-groups-clashed-over-money-dispute-in-agra","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: कांशीराम आवास में लेनदेन के विवाद में मारपीट, झगड़े के दौरान युवक ने खुद को मारे चाकू, लहूलुहान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: कांशीराम आवास में लेनदेन के विवाद में मारपीट, झगड़े के दौरान युवक ने खुद को मारे चाकू, लहूलुहान
अमर उजाला ब्यूरो, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 29 Sep 2022 01:08 PM IST
सार
कांशीराम आवास में गुरुवार को दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक युवक ने खुद को चाकू मारकर घायल कर लिया।
विज्ञापन
युवक ने खुद को किया घायल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के कांशीराम आवास में रुपये के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में गुरुवार को जमकर मारपीट हो गई। पास ही दुर्गा पंडाल सजा था। झगड़ते हुए युवक दुर्गा पंडाल के पास भी पहुंच गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक महिला सहित छह लोगों को हिरासत में लिया है। सभी के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है।
Trending Videos
एक आरोपी पहले भी टेढ़ी बगिया पुलिस बूथ के अंदर घुसकर डीजल डालकर आत्महत्या की कोशिश कर चुका है। इसमें भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा था। थाना पुलिस ने बताया कि विवाद इमरान, सलमा, सतेंद्र और हरीश कुमार, योगेश कुमार और शंकर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों पक्षों में रुपये के लेन देन को लेकर विवाद हुआ था। दो युवक धारदार हथियार लगने से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी आरोपियों के हिरासत में ले लिया। उनके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है। इमरान ने अपने शरीर में अपने हाथों से चाकू मारे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#agranews #upnews #kashiramhospital
आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के कांशीराम आवास में रुपये के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में गुरुवार को जमकर मारपीट हो गई। पास ही दुर्गा पंडाल सजा था। झगड़ते हुए युवक दुर्गा पंडाल के पास भी पहुंच गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक महिला सहित छह लोगों को हिरासत में लिया है। सभी के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है।