{"_id":"6148be4c8ebc3e169b3f5dc5","slug":"unclaimed-boy-from-kannauj-kasganj-news-agr508327974","type":"story","status":"publish","title_hn":"कन्नौज का रहने वाला निकला लावारिस बालक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कन्नौज का रहने वाला निकला लावारिस बालक
विज्ञापन

कासगंज। रेलवे स्टेशन पर एक दिन पूर्व लावारिस घूमते मिला बालक कन्नौज का रहने वाला निकला। चाइल्ड लाइन ने उसके परिजनों को खोज निकला। बाल कल्याण समिति ने बालक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
रेलवे स्टेशन पर 18 सितंबर को आरपीएफ को बालक लावारिस घूमते मिला था। बालक ने अपना नाम बृजकिशोर तिवारी (15) पुत्र सुरेश तिवारी बताया था, लेकिन उसने अपना सही पता नहीं बताया। वह अपने को फर्रुखाबाद का रहने वाला बता रहा था। आरपीएफ ने बालक को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया।
चाइल्ड लाइन ने बालक के परिजनों की तलाश शुरू कर दी। काफी प्रयास के बाद उसके परिजनों को चाइल्ड लाइन ने तलाश लिया। बालक ग्राम नतौली थाना तिरउआ जिला कन्नौज का रहने वाला निकला। बाल कल्याण समिति ने बालक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। डायरेक्टर ने टीम को को 500 रुपये का पुरस्कार दिया।
डायरेक्टर हरिओम वर्मा ने बताया कि पूछताछ में बालक के एक पखवाडे़ से अपने घर से लापता होने की जानकारी सामने आई। कन्नौज में एक चाय विक्रेता उससे ट्रेन में मूंगफली की बिक्री कराता था। इस संबंध में पूरी जांच कराई जा रही है। कोऑर्डिनेटर प्रमोद कुमार, सदस्य महेश कुमार, कमलेश कुमार, अनीता पाल का सहयोग रहा।
विज्ञापन

Trending Videos
रेलवे स्टेशन पर 18 सितंबर को आरपीएफ को बालक लावारिस घूमते मिला था। बालक ने अपना नाम बृजकिशोर तिवारी (15) पुत्र सुरेश तिवारी बताया था, लेकिन उसने अपना सही पता नहीं बताया। वह अपने को फर्रुखाबाद का रहने वाला बता रहा था। आरपीएफ ने बालक को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
चाइल्ड लाइन ने बालक के परिजनों की तलाश शुरू कर दी। काफी प्रयास के बाद उसके परिजनों को चाइल्ड लाइन ने तलाश लिया। बालक ग्राम नतौली थाना तिरउआ जिला कन्नौज का रहने वाला निकला। बाल कल्याण समिति ने बालक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। डायरेक्टर ने टीम को को 500 रुपये का पुरस्कार दिया।
डायरेक्टर हरिओम वर्मा ने बताया कि पूछताछ में बालक के एक पखवाडे़ से अपने घर से लापता होने की जानकारी सामने आई। कन्नौज में एक चाय विक्रेता उससे ट्रेन में मूंगफली की बिक्री कराता था। इस संबंध में पूरी जांच कराई जा रही है। कोऑर्डिनेटर प्रमोद कुमार, सदस्य महेश कुमार, कमलेश कुमार, अनीता पाल का सहयोग रहा।