{"_id":"69704d1f2f49c044a10baea6","slug":"crores-worth-theft-at-roger-shoe-industries-cracked-two-brothers-arrested-from-bateshwar-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: रोजर शू इंडस्ट्रीज में करोड़ों की चोरी...तिजोरी तोड़कर उड़ाई रकम और हीरे के जेवरात, खुलासे के नजदीक पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: रोजर शू इंडस्ट्रीज में करोड़ों की चोरी...तिजोरी तोड़कर उड़ाई रकम और हीरे के जेवरात, खुलासे के नजदीक पुलिस
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 21 Jan 2026 09:20 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र स्थित फैक्टरी की तिजोरी खोलकर चोर लाखों रुपये, सोने और हीरे के जेवरात चोरी कर ले गए थे। इस मामले में पुलिस ने दो भाइयों को पकड़ा है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
आगरा पुलिस, पुलिस आयुक्त, agra police, police commissioner
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के सिकंदरा क्षेत्र की रोजर शू इंडस्ट्रीज लिमिटेड में रविवार रात को चोरी की वारदात हुई। चोर तिजोरी खोलकर लाखों रुपये के साथ सोने-चांदी सहित हीरे के जेवरात ले गया। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध भी कैद हो गया। पुलिस ने छानबीन की तो चोरों का सुराग मिल गया। बटेश्वर से दो सगे भाइयों को पकड़ा है। उनसे कैश और जेवरात बरामद किए गए। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। चोरी गए माल की कीमत पुलिस करोड़ों में मान रही है।
लाजपत कुंज निवासी दीपक बुद्धिराजा की रोजर शू इंडस्ट्रीज लिमिटेड नाम से जूता फैक्टरी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि कोठी में काम चल रहा है। इस कारण परिवार दूसरी जगह रह रहा है। घर में रखे पत्नी के जेवरात, नकदी और अन्य कीमती सामान को फैक्टरी की तिजोरी में रख दिया था। फैक्टरी में हर समय गार्ड रहते हैं और कैमरे लगे हुए हैं। 19 जनवरी की सुबह कर्मचारी महेश गुप्ता ने प्रथम तल के गेट का ताला टूटा होने की जानकारी दी थी।
मालिक की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने कर्मचारियों से पूछताछ की। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी देखे गए। सामने आया कि रविवार रात को एक युवक छत के रास्ते फैक्टरी में घुसा। उसने तिजोरी को खोल लिया। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि चोरों के बारे में सुराग मिल गए हैं। पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हैं। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। कारोबारी ने 55 लाख रुपये, सोने-चांदी के साथ हीरे के जेवरात चोरी होने की जानकारी दी थी। हालांकि जानकारी मिली है कि कैश 65 लाख से अधिक है। जेवरात की कीमत भी अधिक है।
पड़ोस के घरों पर तैनात रही पुलिस
बटेश्वर में जैन मंदिर के सामने एक मकान में सिकंदरा पुलिस ने दबिश देकर चोरी के मामले में दो भाइयों को पकड़ा है। इस दाैरान करीब डेढ़ घंटे तक तलाशी भी ली गई। जांच के दौरान पड़ोस के मकानों के दरवाजों पर पुलिस तैनात रही। किसी को भी घरों से बाहर नहीं आने दिया गया। पुलिस दो बोरे, एक सूटकेस में सामान और कैश लेकर गई।
कर्मचारी पर ही रेकी का शक
पुलिस को शक है कि चोरी की वारदात किसी कर्मचारी ने ही रेकी के बाद कराई है। ऐसे में पुलिस कर्मचारियों की कॉल डिटेल निकलवा रही है। इसके साथ ही यह भी पता किया जा रहा है कि चोर आया तो उसकी मदद किसने की। कैश और जेवरात रखे होने की जानकारी सिर्फ फैक्टरी के कर्मचारियों को ही थी।
Trending Videos
लाजपत कुंज निवासी दीपक बुद्धिराजा की रोजर शू इंडस्ट्रीज लिमिटेड नाम से जूता फैक्टरी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि कोठी में काम चल रहा है। इस कारण परिवार दूसरी जगह रह रहा है। घर में रखे पत्नी के जेवरात, नकदी और अन्य कीमती सामान को फैक्टरी की तिजोरी में रख दिया था। फैक्टरी में हर समय गार्ड रहते हैं और कैमरे लगे हुए हैं। 19 जनवरी की सुबह कर्मचारी महेश गुप्ता ने प्रथम तल के गेट का ताला टूटा होने की जानकारी दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मालिक की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने कर्मचारियों से पूछताछ की। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी देखे गए। सामने आया कि रविवार रात को एक युवक छत के रास्ते फैक्टरी में घुसा। उसने तिजोरी को खोल लिया। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि चोरों के बारे में सुराग मिल गए हैं। पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हैं। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। कारोबारी ने 55 लाख रुपये, सोने-चांदी के साथ हीरे के जेवरात चोरी होने की जानकारी दी थी। हालांकि जानकारी मिली है कि कैश 65 लाख से अधिक है। जेवरात की कीमत भी अधिक है।
पड़ोस के घरों पर तैनात रही पुलिस
बटेश्वर में जैन मंदिर के सामने एक मकान में सिकंदरा पुलिस ने दबिश देकर चोरी के मामले में दो भाइयों को पकड़ा है। इस दाैरान करीब डेढ़ घंटे तक तलाशी भी ली गई। जांच के दौरान पड़ोस के मकानों के दरवाजों पर पुलिस तैनात रही। किसी को भी घरों से बाहर नहीं आने दिया गया। पुलिस दो बोरे, एक सूटकेस में सामान और कैश लेकर गई।
कर्मचारी पर ही रेकी का शक
पुलिस को शक है कि चोरी की वारदात किसी कर्मचारी ने ही रेकी के बाद कराई है। ऐसे में पुलिस कर्मचारियों की कॉल डिटेल निकलवा रही है। इसके साथ ही यह भी पता किया जा रहा है कि चोर आया तो उसकी मदद किसने की। कैश और जेवरात रखे होने की जानकारी सिर्फ फैक्टरी के कर्मचारियों को ही थी।
