{"_id":"697046165ed8821b0900511e","slug":"inspired-by-the-taj-mahal-elderly-french-couple-ties-the-knot-in-a-traditional-hindu-ceremony-2026-01-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: ताज का दीदार किया...फिर फ्रांस के बुजुर्ग जोड़े ने हिंदू रीति-रिवाज से की शादी, सात फेरे और लिए सात वचन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: ताज का दीदार किया...फिर फ्रांस के बुजुर्ग जोड़े ने हिंदू रीति-रिवाज से की शादी, सात फेरे और लिए सात वचन
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 21 Jan 2026 08:50 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा में ताज का दीदार करने आए 74 वर्षीय फिलिप और 68 वर्षीय सिल्विया पर भारतीय संस्कृति का रंग ऐसा चढ़ा कि उन दोनों ने राधाकृष्ण मंदिर में सात फेरे लिए।
फिलिप और सिल्विया
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
ताजमहल का दीदार करने आए फ्रांस के एक बुजुर्ग जोड़े पर भारतीय संस्कृति का ऐसा रंग चढ़ा कि उन्होंने सात जन्मों के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया। मंगलवार को उन्होंने राधाकृष्ण मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों के साथ विवाह रचाया। वैदिक मंत्रोच्चार और अग्नि के समक्ष सात फेरे लेकर दोनों ने जीवनभर साथ निभाने का संकल्प लिया।
Trending Videos
फिलिप और सिल्विया लंबे समय से साथी हैं, लेकिन भारत यात्रा के दौरान ताजमहल के बनने के पीछे की प्रेम कहानी और यहां की संस्कृति की गहराई ने उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया। भारतीय विवाह परंपरा की पवित्रता से प्रभावित होकर उन्होंने तय किया कि वे अपने रिश्ते को हिंदू पद्धति से नया नाम देंगे। फिलिप और सिल्विया भारतीय परिधानों में सजे-धजे नजर आए। पुजारी ने विधि-विधान से पूजन संपन्न कराया और एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। विदेशी जोड़े को हिंदू रीति से शादी करते देख मंदिर में मौजूद स्थानीय लोग और श्रद्धालु भी इस खास पल के साक्षी बने और नवदंपती पर फूलों की वर्षा कर उन्हें आशीर्वाद दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
टूर ऑपरेटर पंकज शर्मा ने बताया कि यह जोड़ा पिछले एक महीने से भारत के विभिन्न शहरों का भ्रमण कर रहा है। आगरा पहुंचकर जब उन्होंने ताजमहल देखा, तो वे इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने तुरंत विवाह करने का निर्णय ले लिया। शादी के बाद सिल्विया और फिलिप ने कहा कि भारतीय संस्कृति में विवाह केवल एक समझौता नहीं बल्कि एक पवित्र आध्यात्मिक बंधन है। यहां की परंपराओं ने हमें भीतर तक छुआ है और यह हमारे जीवन का सबसे यादगार क्षण है।
