{"_id":"697051d70f0e2aac390d944c","slug":"burglars-target-locked-house-of-dairy-owner-in-bichpuri-jewellery-worth-lakhs-stolen-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: बिचपुरी में डेयरी संचालक के बंद मकान से लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: बिचपुरी में डेयरी संचालक के बंद मकान से लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 21 Jan 2026 09:41 AM IST
विज्ञापन
सार
बिचपुरी में डेयरी संचालक के बंद मकान से चोरी हो गई। चोर यहां से आठ लाख रुपए के जेवरात और 20 हजार रुपए ले गए।
चोरी की वारदात
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के कस्बा बिचपुरी स्थित होली मोहल्ला में सोमवार रात चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बना लिया। चोर घर से लाखों के जेवरात और नकदी चुरा ले गए। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
पीड़ित हरेंद्र सिंह पुत्र दरियाब सिंह ने बताया उनकी कस्बे में दूध की डेयरी है। वह सोमवार रात पत्नी गजना के साथ मकान में ताला लगाकर कुछ दूरी पर स्थित पशुओं के बाड़े में सोने चले गए थे। मंगलवार सुबह पांच बजे करीब जब वे घर लौटे, तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था।
पीड़ित के अनुसार, चोर घर से करीब आठ लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और 20 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। चौकी इंचार्ज बिचपुरी ने बताया पीड़ित की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस डेयरी संचालक के मकान और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
Trending Videos
पीड़ित हरेंद्र सिंह पुत्र दरियाब सिंह ने बताया उनकी कस्बे में दूध की डेयरी है। वह सोमवार रात पत्नी गजना के साथ मकान में ताला लगाकर कुछ दूरी पर स्थित पशुओं के बाड़े में सोने चले गए थे। मंगलवार सुबह पांच बजे करीब जब वे घर लौटे, तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित के अनुसार, चोर घर से करीब आठ लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और 20 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। चौकी इंचार्ज बिचपुरी ने बताया पीड़ित की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस डेयरी संचालक के मकान और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
