सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Road Dug and Abandoned for Ganga Water Pipeline, Traffic Chaos and Toxic Air Choke Agra’s West Puri Area

गजब का हाल: गंगाजल की पाइपलाइन के लिए पश्चिमपुरी, शास्त्रीपुरम में खोद दी सड़कें...लेकिन सही करना भूल गए

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Wed, 21 Jan 2026 09:04 AM IST
विज्ञापन
सार

 गंगाजल की पाइपलाइन के लिए पश्चिमपुरी, शास्त्रीपुरम क्षेत्र में खुदाई तो कर दी गई, लेकिन इसके बाद सड़क को सही करना भूल गए। 
 

Road Dug and Abandoned for Ganga Water Pipeline, Traffic Chaos and Toxic Air Choke Agra’s West Puri Area
पश्चिमपुरी आगरा सड़क - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गंगाजल की पाइपलाइन बिछाने के लिए जल निगम के इंजीनियरों ने पश्चिमपुरी और शास्त्रीपुरम क्षेत्र में सड़कों को खोदकर छोड़ दिया है। धूल व मिट्टी जहां की तहां छोड़ देने से 80 फुट जोनल रोड की एक साइड पूरी तरह से यातायात के लिए बंद कर दी गई है। क्षेत्र में मौजूद 8 स्कूलों के 25 हजार से ज्यादा बच्चे और 80 हजार से ज्यादा की आबादी ट्रैफिक जाम और सांसों के संकट से जूझ रही है।
Trending Videos


सिकंदरा बोदला रोड पर फूड सर्किल के सामने से एडीए के जोनल पार्क तक 80 फुट रोड बना हुआ है। इस पर हरीश नगर, नारायण विहार, अरविंद पुरम, सालासर हनुमान मंदिर, हिलमैन पब्लिक स्कूल, सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल, अमल गार्डन, चिल्ड्रन प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के साथ लाइफ लाइन इंटर कॉलेज, दिल्ली पब्लिक स्कूल, गायत्री पब्लिक स्कूल के बच्चे निकलते हैं। सुबह स्कूल आने और दोपहर में लौटने के समय एक ओर की सड़क बंद होने के कारण जाम लग रहा है। स्कूल वैन और बसों के जाम के कारण बच्चे छुट्टी के एक से डेढ़ घंटे बाद तक घर पहुंच पा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


सरकारी रिकॉर्ड में सबसे खराब हवा इसी क्षेत्र की
जल निगम के गंगाजल पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कों की खुदाई के काम के कारण धूल के गुबार उठ रहे हैं। हरा पर्दा और पानी का छिड़काव न करने से शहर में सबसे खराब हवा इसी क्षेत्र की है। सरकारी आंकड़ों में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक यूपीएसआईडीसी, शास्त्रीपुरम क्षेत्र में मंगलवार को एक्यूआई 227 दर्ज किया गया। इसके बाद संजय प्लेस रहा, जहां एक्यूआई 207 रहा। बेहद खराब श्रेणी की हवा में पश्चिमपुरी क्षेत्र में पीएम-10 कणों की मात्रा 373 तक और पीएम 2.5 कणों की मात्रा 355 पर पहुंच गई है।


पश्चिमपुरी निवासी महेंद्र सिंह ने बताया कि जल निगम खुदाई के बाद सड़कों से मिट्टी नहीं हटा रहा है। धूल के गुबार उठ रहे हैं। बारिश हो गई तो फिसलन के कारण हादसे होंगे। तत्काल मिट्टी हटाकर गिट्टियां डाली जाएं। 

 हरीश नगर निवासी पवन सिंह का कहना है कि एक तरफ की सड़क एक माह से बंद है। जाम के कारण बच्चों को स्कूल आना-जाना कठिन हो गया है। मनमाने ढंग से काम किया जा रहा है, हर दिन वाहन फंस रहे हैं।

जल निगम के प्रोजेक्ट इंजीनियर एहतेशाम ने बताया कि सड़कों की खुदाई में सभी मानकों के पालन करने के निर्देश ठेकेदार फर्म को दिए गए हैं। जो मिट्टी के ढेर लगे हैं, उन्हें हटवाया जाएगा और पानी के छिड़काव को सुनिश्चित कराएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed