{"_id":"61ff4ac277c80c4b94188ee4","slug":"up-assembly-election-2022-akhilesh-yadav-slams-central-and-up-bjp-government","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP Vidhan Sabha Chunav 2022: सपा सुप्रीमो का भाजपा सरकार पर हमला, मथुरा में अखिलेश बोले फेंकू सरकार अब बन गई है बेचू सरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Vidhan Sabha Chunav 2022: सपा सुप्रीमो का भाजपा सरकार पर हमला, मथुरा में अखिलेश बोले फेंकू सरकार अब बन गई है बेचू सरकार
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: Abhishek Saxena
Updated Sun, 06 Feb 2022 09:44 AM IST
विज्ञापन
सार
UP Election 2022 अखिलेश यादव ने कहा कि कन्हैया सपने में आए थे, कह रहे थे कि इस बार समाजवादी सरकार प्रदेश में बनेगी।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को मथुरा में जनसभा के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि याद करो भाजपा के लोग कहते थे कि हवाई चप्पल पहनने वाले हवाई जहाज में चलेंगे। सरकार में आते ही इन्होंने हवाई जहाज ही नहीं हवाई अड्डे भी बेच दिए। ये फेंकू सरकार अब बेचू सरकार बन गई है। ये सरकार बड़ी कंपनी, बडे़ कारखाने, बडे़ उद्योग बेचे रही है।
Trending Videos
सपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
किशोरी रमण इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर शनिवार देर शाम सपा प्रत्याशी देवेंद्र अग्रवाल के लिए वोट मांगने पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि पहले सुना था कि बाबा मुख्यमंत्री मथुरा से चुनाव लड़ रहे हैं, फिर अयोध्या और काशी की भी चर्चा हुई, लेकिन उन्हें घर भेज दिया गया। अब वो लखनऊ पहुंचने वाले नहीं हैं। कहा कि यहां के बिजली मंत्री ने मथुरा ही नहीं पूरे प्रदेश को करंट का झटका दिया है। बिजली के बिल देखकर लोगों को करंट लगता था। समाजवादियों ने जब 300 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा की तो ये भी कहने लगे कि सरकार बिल आधा करेगी। ये झूठ नहीं बोलते तो युवा बेरोजगार नहीं रहते। तंज कसते हुए बोले कि बाबा मुख्यमंत्री खुद लेपटॉप और स्मार्ट फोन नहीं चलाना जानते हैं, इसलिए किसी को दिए नहीं। भाजपा के सरकार में रहते डॉ. आंबेडकर का संविधान बचने वाला नहीं है। भाजपा में जितना बड़ा नेता है वह उतना ही बड़ा झूठा है। किसानों की आय दोगुनी करने वालों ने किसान को खेतों की रखवाली में लगा दिया है। इस बार तो खाद भी नहीं मिली। मुझे पता चला है कि मथुरा में तो बंदरों का उत्पादहै, जिसका टेंडर भी हुआ पर बंदर नहीं पकडे़ गए। उन्होंने यमुना स्वच्छता, वृंदावन में रिवर फ्रंट और मथुरा-वृंदावन के अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकास का वायदा दोहराया। इस मौके पर प्रत्याशी देवेंद्र अग्रवाल ने भी विकास का दावा किया। डॉ. अशोक अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की सरकार के जाने का वक्त नजदीक है। डॉ. अवरार हुसैन, तनवीर अहमद, कुंवर नरेंद्र सिंह, आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व उन्होंने वृंदावन से मथुरा तक रोड शो के माध्यम से वोट मांगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कन्हैया सपने में आए, बोले समाजवादी सरकार बनेगी
अखिलेश यादव ने कहा कि कन्हैया सपने में आए थे, कह रहे थे कि इस बार समाजवादी सरकार प्रदेश में बनेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता सपने में योगी की सरकार बनने की बात कह रहे हैं। लेकिन मै कह रहा है हूं कि कन्हैया मेरे सपने में बार-बार आ रहे हैं और कह रहें हैं कि इस बार सपा की ही सरकार बनेगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि कन्हैया सपने में आए थे, कह रहे थे कि इस बार समाजवादी सरकार प्रदेश में बनेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता सपने में योगी की सरकार बनने की बात कह रहे हैं। लेकिन मै कह रहा है हूं कि कन्हैया मेरे सपने में बार-बार आ रहे हैं और कह रहें हैं कि इस बार सपा की ही सरकार बनेगी।
