{"_id":"61fce1157aa38e3dcc28c026","slug":"up-assembly-election-2022-deputy-cm-keshav-prasad-maurya-meeting-for-bjp-candidate-in-bah-constityency","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी चुनाव 2022: केशव प्रसाद मौर्य का सपा पर करार प्रहार, कहा- इनका एजेंडा, बांटों, वोट प्राप्त कर सत्ता प्राप्त करो और लूटो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी चुनाव 2022: केशव प्रसाद मौर्य का सपा पर करार प्रहार, कहा- इनका एजेंडा, बांटों, वोट प्राप्त कर सत्ता प्राप्त करो और लूटो
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: Abhishek Saxena
Updated Fri, 04 Feb 2022 03:23 PM IST
विज्ञापन
सार
आगरा में पहले चरण का मतदान है। दस फरवरी को मत डाले जाएंगे। राजनीतिक पारा इन दिनों चढ़ रहा है। भाजपा नौ विधानसभा सीटों पर जीत दोहराने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है।

आगरा में आए केशव प्रसाद मौर्य
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
आगरा में सर्दी का सितम जारी है लेकिन सियासी पारा लगातार चढ़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने पिछले चुनाव में नौ विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी। अब प्रतिष्ठा दांव पर है। भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक लगातार आगरा में अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं। शुक्रवार को सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आगरा पहुंचे और भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की।
विज्ञापन
Trending Videos
आगरा आए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लिया। फतेहपुर सीकरी में संवाद कार्यक्रम के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षियों पर तंज कसते हुये कहा कि ये लोग लूट योजना के लिए, जमीन पर कब्जा करने के लिए अराजकता के लिए राजनीति करते है। इनका लक्ष्य है बांटों और वोट लेकर सत्ता प्राप्त कर लोगों को लूटो।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 15 साल में इतने कार्य नहीं हुए जितने पांच वर्ष में भाजपा सरकार ने किए। वर्ष 2017 में आगरा ने नौ विधायक दिए। 2019 में यूपी ने 64 सांसद दिए तभी पांच सौ साल का काम पांच साल में राम मंदिर निर्माण प्रारंभ हुआ। कश्मीर को धारा 370 से मुक्ति देकर देशवासियों को दर्द से मुक्ति दिलाई हैं। अगर भाजपा नहीं होती तो यह संभव नहीं था। गरीब से गरीब आदमी की खुशहाली का काम भाजपा ने किया है। गैस कनेक्शन हो या प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, उज्जवला योजना, आवास योजना आदि से खुशहाली आई है। पूर्व की समाजवादी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 300 यूनिट फ्री बिजली देने वालों के समय बिजली के तारों पर कपड़े सूखते थे। सपा एंड कंपनी का गठबंधन तो यूपी की 24 करोड़ जनता के लिए खतरे की घंटी है। भाजपा है तो भरोसा है। इस मौके पर क्षेत्र में व्याप्त सिंचाई की समस्या के लिए उन्होने आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा ही समाधान कराया जाएगा। हर घर नल योजना के तहत सभी घरों में नल से पानी पहुंचाने का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है।
इस मौके पर उन्होंने प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल को अठारह वर्ष का बताकर ऊर्जावान और जोश के साथ कार्य करने वाला बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हुकम सिंह ने की और संचालन वीरपाल माहुरा, सोनू चौधरी ने किया।