{"_id":"695fa6e40a543a71f20d49e5","slug":"up-school-closed-news-dm-new-order-due-to-cold-and-fog-all-schools-up-to-12th-will-open-from-11-january-2026-01-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP School closed: 12वीं तक के स्कूलों में फिर बढ़ाई गई छुट्टी; आ गया डीएम का नया आदेश; जानें कब खुलेंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP School closed: 12वीं तक के स्कूलों में फिर बढ़ाई गई छुट्टी; आ गया डीएम का नया आदेश; जानें कब खुलेंगे
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 09 Jan 2026 11:21 AM IST
विज्ञापन
सार
UP School Holidays: सर्दी के प्रकोप को देखते हुए 12वीं तक के स्कूलों का भी अवकाश बढ़ा दिया है। अब ये स्कूल 11 जनवरी को खुलेंगे। यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड समेत अन्य बोर्ड के विद्यालय बंद रहेंगे।
School Closed
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में नए साल के साथ शुरू हुआ सर्दी का सितम बरकरार है। गुरुवार को सोमवार सुबह तक घना कोहरा रहा। दोपहर को धूप खिली, तो थोड़ी राहत मिली। ऐसे मौसम में स्कूल के छात्रों को बड़ी राहत दी गई है। अभी तक यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड समेत अन्य बोर्ड के 12वीं कक्षा तक के विद्यालय 10 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए गए थे। बता दें मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे कोहरा और गहरा सकता है हालांकि तापमान में अधिक बदलाव के संकेत नहीं है।
Trending Videos
सर्द हवा, गलन और कोहरे के कारण बृहस्पतिवार को भी शहरवासियों को ठंड से राहत नहीं मिली। दिन चढ़ने के साथ कोहरा कम हुआ और धूप भी निकली लेकिन शीतलहर के चलते सूरज की किरणें बेअसर रहीं। बृहस्पतिवार को भी शहर में शीतदिवस (कोल्ड-डे कंडीशन) परिस्थितियां बनी रहीं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार शुक्रवार को थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। शनिवार से फिर कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है।
विज्ञापन
विज्ञापन
न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस
जनवरी की शुरुआत के साथ ही ताजनगरी भीषण ठंड की चपेट में है। बृहस्पतिवार को सर्द हवाएं चलने से शहरवासी मफलर, टोपी और दस्तानों की मदद से खुद को ठंड से बचाते नजर आए। लगातार तीसरे दिन अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई और यह 14.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से करीब 6.2 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान भी 7.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से करीब 1.1 डिग्री कम रहा। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार-शनिवार को कोहरे से आंशिक राहत मिल सकती है।
जनवरी की शुरुआत के साथ ही ताजनगरी भीषण ठंड की चपेट में है। बृहस्पतिवार को सर्द हवाएं चलने से शहरवासी मफलर, टोपी और दस्तानों की मदद से खुद को ठंड से बचाते नजर आए। लगातार तीसरे दिन अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई और यह 14.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से करीब 6.2 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान भी 7.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से करीब 1.1 डिग्री कम रहा। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार-शनिवार को कोहरे से आंशिक राहत मिल सकती है।
आदेश का पालन नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई
ठंड को देखते हुए डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने कक्षा 12 तक के समस्त बोर्डों के स्कूलों में 10 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। आदेश का पालन नहीं करने वाले विद्यालयों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
ठंड को देखते हुए डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने कक्षा 12 तक के समस्त बोर्डों के स्कूलों में 10 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। आदेश का पालन नहीं करने वाले विद्यालयों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।