{"_id":"69050335d39d9309080ff703","slug":"video-of-tourist-offering-namaz-at-taj-goes-viral-2025-11-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Taj Mahal: ताजमहल में अदा की नमाज...एएसआई ने लगा रखी है रोक, पर्यटक का वीडियो हुआ वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Taj Mahal: ताजमहल में अदा की नमाज...एएसआई ने लगा रखी है रोक, पर्यटक का वीडियो हुआ वायरल
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sat, 01 Nov 2025 12:13 AM IST
सार
ताजमहल में एक पर्यटक का नमाज अदा करते हुए वीडियो सामने आया है। इसको लेकर एएसआई और सीआईएसएफ में हलचल मची हुई है।
विज्ञापन
ताज पर नमाज अदा करता पर्यटक।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में ताजमहल में रोक के बाद भी एक पर्यटक ने नमाज अदा की। ताजमहल के बागीचे में म्यूजियम की ओर नमाज अदा करते हुए पर्यटक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह वीडियो बृहस्पतिवार का बताया जा रहा है। पूर्व में भी ऐसे मामले सामने आते रहे हैं।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने ताजमहल परिसर में शुक्रवार छोड़कर किसी भी अन्य दिन नमाज अदा करने पर रोक लगा रखी है। ताजमहल की शाही मस्जिद में केवल शुक्रवार या ईद पर ही नमाज अदा की जा सकती है। पर्यटक इसके बाद भी यहां नमाज अदा करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में ताजमहल के उद्यान में सफेद कुर्ता-पाजामा पहना हुआ व्यक्ति नमाज अदा करता हुआ नजर आ रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद एएसआई और सीआईएसएफ में हलचल मची हुई है। योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय तोमर ने कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं आस्था नहीं, व्यवस्था की नाकामी हैं। इन पर तत्काल रोक लगानी चाहिए।
Trending Videos
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने ताजमहल परिसर में शुक्रवार छोड़कर किसी भी अन्य दिन नमाज अदा करने पर रोक लगा रखी है। ताजमहल की शाही मस्जिद में केवल शुक्रवार या ईद पर ही नमाज अदा की जा सकती है। पर्यटक इसके बाद भी यहां नमाज अदा करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में ताजमहल के उद्यान में सफेद कुर्ता-पाजामा पहना हुआ व्यक्ति नमाज अदा करता हुआ नजर आ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वीडियो वायरल होने के बाद एएसआई और सीआईएसएफ में हलचल मची हुई है। योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय तोमर ने कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं आस्था नहीं, व्यवस्था की नाकामी हैं। इन पर तत्काल रोक लगानी चाहिए।
