सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Villagres Protests Successful Drain Construction Started In Dhanauli After 114 Days

जनता की जीत: आखिरकार 114 दिन बाद धनौली में नाला निर्माण शुरू, तीस हजार की आबादी को मिलेगी जलभराव-गंदगी से राहत

संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा Published by: Abhishek Saxena Updated Sun, 06 Feb 2022 11:13 AM IST
विज्ञापन
सार

विगत 13 अक्तूबर से सिरौली रोड स्थित विकास नगर में नाले के लिए स्थानीय लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे थे, प्रदर्शन के दौरान एक महिला की मौत भी हो चुकी है।

Villagres Protests Successful Drain Construction Started In Dhanauli After 114 Days
नाला निर्माण हुआ शुरू - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

आगरा में सिरोली रोड स्थित विकास नगर में 13 अक्तूबर से नाले के लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे क्षेत्रीय लोगों की आखिरकार जीत हुई। 114 दिन के धरने के बाद यहां नाला निर्माण शुरू हो गया है। करीब एक किमी का यह नाला बनने से यहां रास्तों में जलभराव और गंदगी से करीब तीस हजार की आबादी को राहत मिल सकेगी।

Trending Videos

अजीजपुर, सिरौली, धनौली, विकास नगर सहित 15 से अधिक गली-मोहल्ले व गांवों के लोगों ने यहां नाला निर्माण के लिए संघर्ष किया। धरना स्थल पर एक प्रदर्शनकारी महिला की मौत हो चुकी है। बार-बार प्रशासन के आश्वासन के बावजूद नाला नहीं बनने पर 20 जनवरी को क्षेत्रीय लोगों ने निर्वाचन आयुक्त से लेकर प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की गुहार लगाई। नाला नहीं बनने पर चुनाव बहिष्कार और आत्मदाह की चेतावनी दी थी। जिसके बाद प्रशासन ने नाले का काम शुरू करा दिया है। क्षेत्रीय निवासी चौधरी प्रेम सिंह का कहना है कि हम सिस्टम से लड़े और जीते। यह जनता की जीत है। दुख इस बात का है कि जिन अधिकारी व नेताओं से हमें उम्मीदें थीं, वह असंवेदनशील बने रहे। अभी हमने धरना खत्म नहीं किया है। मतदान बहिष्कार खत्म किया है। रविवार को क्षेत्रीय लोगों की बैठक के बाद आगे का निर्णय करेंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन

दो करोड़ रुपये की लागत से बन रहा नाला
सिरोली रोड पर सड़क के दोनों तरफ करीब दो करोड़ रुपये की लागत से नाला बन रहा है। कॉन्क्रीट के इस पक्के नाले से क्षेत्र की नालियों को जोड़ा जाएगा। जिसके बाद रास्ते में जलभराव की समस्या दूर हो सकती है। 
 

रात-दिन ठंड में पड़े रहे
साढ़े तीन महीने से टैंट में धरना दे रहे हैं। रात-दिन ठंड में पड़े रहे। आयोग को शिकायत नहीं करते तो शायद काम शुरू नहीं होता। यह जनता के संघर्ष की जीत है। - आशा देवी, सिरौली रोड 

लापरवाही से गई जान
नेता व अधिकारियों की लापरवाही के कारण एक महिला की जान चली गई। हमने क्या-क्या जतन नहीं किए। भूखे रहे, प्यासे रहे। कहां-कहां नहीं भटकना पड़ा।  - राजकुमारी, अजीजपुर 

बनने लगा है नाला
नाला बनाने का काम शुरू हो गया है। अब उन लोगों को धरना खत्म कर देना चाहिए। ऐसे कार्यों में समय लगता है। नाला बनने के बाद क्षेत्रीय लोगों की समस्या दूर हो जाएगी। - प्रभु एन सिंह, जिलाधिकारी
विलासगंज में भी रंग लाई ग्रामीणों की कवायद
किरावली। गांव विलासगंज में भी ग्रामीणों की कवायद रंग लाई। गांव क्षतिग्रस्त पड़े रास्ते और जलभराव की समस्या से लंबे समय से जूझ रहे ग्रामीणों ने सड़क नहीं बनने पर रोष जताया था। कई बार प्रदर्शन किया। पिछले सप्ताह उन्होंने सड़क नहीं तो वोट नहीं का एलान किया था। इसे संज्ञान में लेते हुए शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी नेहा गांव पहुंचीं। उन्होंने गांववालों की समस्याएं सुनने के साथ ही सड़क निर्माण का काम शुरू कराया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed