{"_id":"672edc21f1e711c9b3073be8","slug":"water-crisis-today-half-city-will-not-get-water-for-whole-day-contact-on-these-numbers-for-supply-from-tanker-2024-11-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"जल का संकट: आज पूरे दिन नहीं मिलेगा आधे शहर को पानी, टैंकर से आपूर्ति के लिए इन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जल का संकट: आज पूरे दिन नहीं मिलेगा आधे शहर को पानी, टैंकर से आपूर्ति के लिए इन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 09 Nov 2024 09:20 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा में आज आधे शहर के लिए जल संकट शुरू हो गया है। इस दौरान टैंकर से पानी की आपूर्ति के लिए जल विभाग ने नंबर जारी किए हैं।

पेयजल आपूर्ति न होने के चलते शहर में मंगवाया पानी का टैंकर। संवाद
विस्तार
आगरा के सिकंदरा क्षेत्र, आवास विकास, जगदीशपुरा, किशोरपुरा, बोदला, शाहगंज, लोहामंडी, गढ़ी भदौरिया, केदार नगर, तहसील, रुई की मंडी, शाहगंज, राजामंडी, गोकुलपुरा, लाॅयर्स काॅलोनी, निर्भय नगर, न्यू आगरा सहित आधे शहर में शनिवार को सुबह और शाम पानी की आपूर्ति नहीं होगी। जलापूर्ति पूरे दिन बंद रहेगी।
जलकल विभाग के महाप्रबंधक अरुणेंद्र कुमार राजपूत ने बताया कि सिकंदरा वाटरवर्क्स से पोषित इलाकों में शनिवार को पानी का संकट रहेगा। मेट्रो रेल परियोजना के चलते खंदारी क्षेत्र में जलकल विभाग की पानी की पाइपलाइन शिफ्ट की जा रही है। शुक्रवार शाम से काम शुरू कर दिया गया। सिकंदरा वाटरवर्क्स के प्लांट बंद हैं। इससे शनिवार सुबह और शाम को पानी नहीं मिलेगा।
ये भी पढ़ें - UP: लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक में घुसी टूरिस्ट बस, पांच की मौत; मथुरा से मुंडन कराकर लौट रहा था परिवार
हरीपर्वत जोन के प्रभारी अधिशासी अभियंता आदित्य कुमार ने बताया कि शाम को काम देर से शुरू हुआ, इसलिए जनता को राहत देते हुए शुक्रवार को आपूर्ति कर दी थी लेकिन शनिवार को आपूर्ति बंद रहेगी। टैंकर से पानी की आपूर्ति के लिए जलकल विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 8192095401 और विभाग के अवर अभियंता आशीष कुमार के फोन नंबर 8192096302 पर संपर्क किया जा सकता है।
इंजीनियरों को अंतिम चेतावनी
जलकल महाप्रबंधक एके राजपूत ने राजस्व वसूली में लापरवाही पर अधिशासी अभियंता और अवर अभियंताओं को अंतिम चेतावनी जारी की है। उन्होंने कम वसूली पर नाराजगी जताई। जलकल के छत्ता जोन के सुमन प्रकाश, अनिल कुमार, हरीपर्वत जोन के पंकज सारस्वत, सतीश सेहरा, इंद्रवेश, शिव मंगल, रेशमपाल, लोहामंडी जोन के शुभम यादव, अनुज यादव, महेश कुमार, मनोज कुमार और ताजगंज के विनोद कुमार, अश्वनी शर्मा, दीवान सिंह, रमेश चंद्र को चेतावनी जारी की गई है।
विज्ञापन

Trending Videos
जलकल विभाग के महाप्रबंधक अरुणेंद्र कुमार राजपूत ने बताया कि सिकंदरा वाटरवर्क्स से पोषित इलाकों में शनिवार को पानी का संकट रहेगा। मेट्रो रेल परियोजना के चलते खंदारी क्षेत्र में जलकल विभाग की पानी की पाइपलाइन शिफ्ट की जा रही है। शुक्रवार शाम से काम शुरू कर दिया गया। सिकंदरा वाटरवर्क्स के प्लांट बंद हैं। इससे शनिवार सुबह और शाम को पानी नहीं मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - UP: लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक में घुसी टूरिस्ट बस, पांच की मौत; मथुरा से मुंडन कराकर लौट रहा था परिवार
हरीपर्वत जोन के प्रभारी अधिशासी अभियंता आदित्य कुमार ने बताया कि शाम को काम देर से शुरू हुआ, इसलिए जनता को राहत देते हुए शुक्रवार को आपूर्ति कर दी थी लेकिन शनिवार को आपूर्ति बंद रहेगी। टैंकर से पानी की आपूर्ति के लिए जलकल विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 8192095401 और विभाग के अवर अभियंता आशीष कुमार के फोन नंबर 8192096302 पर संपर्क किया जा सकता है।
इंजीनियरों को अंतिम चेतावनी
जलकल महाप्रबंधक एके राजपूत ने राजस्व वसूली में लापरवाही पर अधिशासी अभियंता और अवर अभियंताओं को अंतिम चेतावनी जारी की है। उन्होंने कम वसूली पर नाराजगी जताई। जलकल के छत्ता जोन के सुमन प्रकाश, अनिल कुमार, हरीपर्वत जोन के पंकज सारस्वत, सतीश सेहरा, इंद्रवेश, शिव मंगल, रेशमपाल, लोहामंडी जोन के शुभम यादव, अनुज यादव, महेश कुमार, मनोज कुमार और ताजगंज के विनोद कुमार, अश्वनी शर्मा, दीवान सिंह, रमेश चंद्र को चेतावनी जारी की गई है।