{"_id":"684cfefef0560cc6c80f9908","slug":"yoga-day-entry-to-monuments-including-taj-mahal-will-be-free-main-dome-will-cost-rs-200-2025-06-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Taj Mahal: योग दिवस पर ताज समेत स्मारकों में प्रवेश रहेगा निशुल्क, मुख्य गुंबद पर 200 रुपये का टिकट लगेगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Taj Mahal: योग दिवस पर ताज समेत स्मारकों में प्रवेश रहेगा निशुल्क, मुख्य गुंबद पर 200 रुपये का टिकट लगेगा
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 14 Jun 2025 10:17 AM IST
विज्ञापन
सार
योग दिवस पर ताज सहित अन्य स्मारकों पर प्रवेश निशुल्क रहेगा। हालांकि ताज के मुख्य गुंबद पर जाने के लिए 200 रुपये का टिकट लेना पड़ेगा।

ताजमहल पर उमड़ी भीड़
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा, एत्माद्दौला समेत सभी स्मारकों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर निशुल्क प्रवेश किया जा सकेगा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने 21 जून को स्मारकों में अधिसूचना जारी की है, जिसमें ताजमहल समेत सभी स्मारकों में निशुल्क प्रवेश किया जा सकता है, लेकिन ताज के मुख्य गुंबद पर जाने के लिए 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट लागू रहेगा।
विज्ञापन

Trending Videos
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की अधीक्षण पुरातत्वविद ने सभी संरक्षण सहायकों को निर्देश दिए हैं कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी स्मारकों में टिकट काउंटर बंद रहेंगे। किसी भी पर्यटक से प्रवेश शुल्क न लिया जाए, हालांकि ताज में स्टेप टिकटिंग लागू है, ऐसे में प्रवेश तो निशुल्क रहेगा, लेकिन मुख्य गुंबद पर ऊपर जाने और शाहजहां मुमताज की कब्रें देखने के लिए 200 रुपये का शुल्क देना होगा।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की ओर से स्मारक पर योगासन का कार्यक्रम भी किया जाएगा, जिसके लिए स्थान का चयन होना बाकी है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की ओर से स्मारक पर योगासन का कार्यक्रम भी किया जाएगा, जिसके लिए स्थान का चयन होना बाकी है।