{"_id":"697ca2ddadffd108860c6b63","slug":"accused-of-physical-harassment-and-religious-conversion-arrested-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन कराने का आरोपी गिरफ्तार, महिला ने दूसरे समुदाय के युवक पर लगाए थे आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन कराने का आरोपी गिरफ्तार, महिला ने दूसरे समुदाय के युवक पर लगाए थे आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 30 Jan 2026 05:54 PM IST
विज्ञापन
सार
महिला ने आरोप लगाया कि नौकरी का लालच देकर आरोपी ने दोस्तों और एक मौलवी के साथ मिलकर उसका धर्म परिवर्तन कराया। इसके बाद प्रेम संबंध में फंसाया। असल पहचान छिपाकर दुष्कर्म किया गया, वीडियो बनाकर तीन साल तक ब्लैकमेल किया।
पकड़ा गया आरोपी
- फोटो : पुलिस
विज्ञापन
विस्तार
लोधा क्षेत्र की एक महिला ने दूसरे समुदाय के युवक पर धर्म परिवर्तन कराकर दुष्कर्म के आरोप लगाया। मामले में रोरावर पुलिस ने 30 जनवरी को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। तहरीर के आधार पर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Trending Videos
पीड़िता ने एसएसपी से की शिकायत में बताया था कि उसे नौकरी का लालच देकर फिरोज खान पुत्र आस मोहम्मद निवासी तालसपुर ने दोस्तों और एक मौलवी के साथ मिलकर उसका धर्म परिवर्तन कराया। इसके बाद प्रेम संबंध में फंसाया। असल पहचान छिपाकर दुष्कर्म किया गया, वीडियो बनाकर तीन साल तक ब्लैकमेल किया गया। इसके बाद जबरन धर्म परिवर्तन कराने के बाद निकाह कराकर अमानवीय जीवन जीने को मजबूर किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़िता के अनुसार पहले पति से तलाक के बाद वह सात साल के बेटे की परवरिश के लिए आर्थिक तंगी से जूझ रही थी। ब्लैकमेलिंग से टूट चुकी पीड़िता पर निकाह का दबाव बनाया गया। मामले में सीओ प्रथम मयंक पाठक ने बताया है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
