{"_id":"697c912fdac07314b903a0cc","slug":"no-parking-in-hospitals-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: जाम से जूझ रहा रामघाट रोड, 17 अस्पतालों में नहीं पार्किंग के इंतजाम, सड़कों पर खड़े हो रहे वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: जाम से जूझ रहा रामघाट रोड, 17 अस्पतालों में नहीं पार्किंग के इंतजाम, सड़कों पर खड़े हो रहे वाहन
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 30 Jan 2026 04:38 PM IST
विज्ञापन
सार
रामघाट रोड पर दुबे का पड़ाव से लेकर क्वार्सी चौराहा तक छह किमी का रास्ता दिन में 45 मिनट से एक घंटे के बीच तय होता है। इसकी वजह सड़क किनारे वाहनों का खड़ा होना, ठेले-खोमचों वालों की भीड़ और बड़े-बड़े व्यावसायिक भवनों की पार्किंग सड़कों पर होना है।
सड़क पर वाहन खड़े होने के कारण लगे जाम में फंसे वाहन व राहगीर
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ शहर का सबसे व्यस्त रामघाट रोड इन दिनों दिन भर जाम से जूझ रहा है। वजह है बिना किसी कार्ययोजना के एक साथ इस मार्ग के साथ-साथ चारों तरफ सड़क निर्माण होना। बड़े-बड़े व्यावसायिक भवनों की पार्किंग सड़कों पर होना। इनमें 17 अस्पताल भी शामिल हैं।
Trending Videos
इसी बीच जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हर बार की तरह इस बार भी बिना पार्किंग वाले प्रतिष्ठानों पर शिकंजा कसने की कार्ययोजना बनी है। सवाल यह है कि इस कार्ययोजना का परिणाम क्या होगा। क्या हर बार की तरह सिर्फ नोटिस देने व सीलिंग के दावे करने तक के परिणाम ही सामने आएंगे, या इन प्रतिष्ठानों को पार्किंग बनवाने के लिए बाध्य किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
रामघाट रोड के ये हालात
रामघाट रोड पर दुबे का पड़ाव से लेकर क्वार्सी चौराहा तक छह किमी का रास्ता दिन में 45 मिनट से एक घंटे के बीच तय होता है। इसकी वजह यह है कि एक तो इस मार्ग पर सड़क निर्माण चलना, दूसरा सड़क किनारे वाहनों का खड़ा होना, ठेले-खोमचों वालों की भीड़ और बड़े-बड़े व्यावसायिक भवनों की पार्किंग सड़कों पर होना है।इस प्रमुख मार्ग पर लगने वाला जाम पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को ध्वस्त कर देता है।
इसी मार्ग के जरिये प्रदेश के बरेली, बदायूं, मुरादाबाद और बुलंदशहर समेत कई जिले अलीगढ़ से जुड़ते हैं। मथुरा जाने वाले लोग भी इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं। क्वार्सी फ्लाईओवर निर्माण से पहले हुए सर्वे के अनुसार प्रतिदिन यहां से 40 हजार वाहन गुजरते हैं, जिनमें से 15 फीसदी वाहन बाईपास से गुजरते हैं। ऐसे में इस मार्ग के सर्वाधिक भीड़ वाले सभी अस्पतालों व अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर पार्किंग होना जरूरी है, लेकिन स्थायी समाधान सिर्फ नोटिसों तक सीमित रहता है।
