{"_id":"697c961196b63865a509c61b","slug":"hearing-on-voter-list-purification-notices-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"SIR: मतदाता सूची शुद्धीकरण के नोटिसों पर सुनवाई शुरू, मतदाताओं को बात रखने का दिया जा रहा पूरा अवसर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
SIR: मतदाता सूची शुद्धीकरण के नोटिसों पर सुनवाई शुरू, मतदाताओं को बात रखने का दिया जा रहा पूरा अवसर
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 30 Jan 2026 05:00 PM IST
विज्ञापन
सार
अलीगढ़ में मतदाता सूची शुद्धीकरण के नोटिसों पर सुनवाई शुरू हो गई है। कोल और बरौली विधानसभा के बूथों प विशेष सुनवाई हुई।
एसआईआर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ जिले में मतदाता सूची को पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में सभी विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न बूथों पर मतदाताओं को जारी किए गए नोटिसों पर सुनवाई की प्रक्रिया चल रही है।
Trending Videos
विधानसभा क्षेत्र 75-कोल के बूथ संख्या 293, 294 और 295 तथा बरौली विधानसभा के बूथ संख्या 202, 203 और 205 पर विशेष सुनवाई आयोजित की गई। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने मतदाताओं की उपस्थिति में उनके पहचान पत्रों और साक्ष्यों का गहन परीक्षण किया। इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र मतदाता छूट न जाए और अपात्र या फर्जी नामों को सूची से हटाया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन आयोग की प्राथमिकता निष्पक्ष और भरोसेमंद मतदाता सूची तैयार करना है। उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य है कि हर पात्र नागरिक को मताधिकार मिले और अपात्र प्रविष्टियों को नियमानुसार बाहर किया जाए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने सभी एईआरओ को निर्देशित किया कि सुनवाई के दौरान मतदाताओं को अपनी बात रखने का पूरा अवसर दिया जाए। उन्होंने अभिलेखों के सावधानीपूर्वक सत्यापन और पूरी प्रक्रिया के दस्तावेजीकरण पर जोर दिया ताकि भविष्य में किसी विवाद की स्थिति न बने।
