{"_id":"697c82cee92b0b9bce0b725e","slug":"baby-born-in-an-ambulance-stuck-in-traffic-jam-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: गर्भवती को हुई प्रसव पीड़ा, जाम में फंसी एंबुलेंस में ही गूंजी किलकारी, बेटे का दिया जन्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: गर्भवती को हुई प्रसव पीड़ा, जाम में फंसी एंबुलेंस में ही गूंजी किलकारी, बेटे का दिया जन्म
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 30 Jan 2026 03:37 PM IST
विज्ञापन
सार
ईएमटी साधना ने अपनी ट्रेनिंग और अनुभव का इस्तेमाल करते हुए एंबुलेंस के भीतर ही सुरक्षित प्रसव कराया। किलकारी गूंजते ही परिजनों ने राहत की सांस ली।
एटा चुंगी रोड पर जाम में फंसी एंबुलेंस में जन्मा बच्चा
- फोटो : विभाग
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ के एटा चुंगी पर फ्लाईओवर निर्माण के चलते 29 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे कमालपुर बाईपास पर भीषण जाम लग गया। इस दौरान गर्भवती को महिला जिला अस्पताल लेकर जा रही एंबुलेंस जाम में फंस गई, तभी गर्भवती को तीव्र प्रसव पीड़ा होने लगी। करीब 25 मिनट तक जाम नहीं खुला तो एंबुलेंस कर्मियों ने वाहन के भीतर ही सुरक्षित प्रसव कराया। एक महीने में इस तरह का यह चौथा प्रसव है।
Trending Videos
धनीपुर ब्लॉक के गांव कमालपुर निवासी रामेश्वर की 23 वर्षीय पत्नी को 29 जनवरी की सुबह प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने 102 सेवा को कॉल किया था। जिला महिला अस्पताल से एंबुलेंस तत्काल मौके पर पहुंची और गर्भवती को लेकर अस्पताल की ओर रवाना हुई। सुबह करीब 10 बजे कमालपुर बाईपास पर नगला मान सिंह के समीप एंबुलेंस जाम में फंस गई। इसी दौरान महिला को तीव्र प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल पहुंचने में हो रही देरी और महिला की नाजुक स्थिति को देखते हुए एंबुलेंस में तैनात ईएमटी साधना ने साहस दिखाया। उन्होंने पायलट संजय को एंबुलेंस को सड़क किनारे सुरक्षित खड़ी करने के लिए कहा और वाहन के भीतर ही प्रसव कराने का निर्णय लिया।
जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित
ईएमटी साधना ने अपनी ट्रेनिंग और अनुभव का इस्तेमाल करते हुए एंबुलेंस के भीतर ही सुरक्षित प्रसव कराया। किलकारी गूंजते ही परिजनों ने राहत की सांस ली। महिला ने बेटे को जन्म दिया। इसके बाद जच्चा-बच्चा दोनों को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को पूरी तरह स्वस्थ घोषित किया है।
सम्मानित होंगे एंबुलेंस कर्मी
108, 102 एंबुलेंस सेवा प्रोग्राम के मैनेजर मोहम्मद अरशद ने बताया कि ईएमटी साधना और पायलट संजय ने अपनी ड्यूटी से बढ़कर काम किया है। उनकी तत्परता ने एक अनमोल जीवन को सुरक्षित किया। विभाग द्वारा इन दिनों कर्मियों की जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
