{"_id":"5e998a588ebc3e6fa571e3d0","slug":"aligarh-16-people-stuck-in-lockdown-came-to-daughter-marriage-function-administration-is-arranging-food","type":"story","status":"publish","title_hn":"अलीगढ़ : बेटी की विदाई कराने आए 16 लोग लॉकडाउन में फंसे, प्रशासन करा रहा है खाने की व्यवस्था ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अलीगढ़ : बेटी की विदाई कराने आए 16 लोग लॉकडाउन में फंसे, प्रशासन करा रहा है खाने की व्यवस्था
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: Mohit Mudgal
Updated Fri, 17 Apr 2020 04:22 PM IST
विज्ञापन
लॉकडाउन में फंसे लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
अलीगढ़ बेटी की विदाई कराने आए पिता समेत 16 लोग लॉक डाउन में फंसे है। जानकारी के मुताबिक पिछले 28 दिनों से महाराष्ट्र के 16 लोग अलीगढ़ विदाई कार्यक्रम केे लिए आए थे। मामले की जानकारी के बाद प्रशासन की टीम ने भोजन और पानी की व्यवस्था की है। प्रशासन ने गांव में मास्क वितरण कर इलाके को सैनिटाइज किया है ,वक्त-वक्त पर लोगों का मेडिकल चेक अप भी कर रहा है।
Trending Videos
दरअसल छर्रा थाना क्षेत्र के गांव भमोरी निवासी युवक मूवी खान की बारात बड़े ही धूमधाम के साथ गांव से महाराष्ट्र गई थी, शादी की रीति रिवाज पूरी होने के बाद बारात सकुशल अलीगढ़ वापस आ गई ,22 तारीख को लड़की पक्ष के लोग बेटी को विदा कराने के लिए ट्रेन में रिजर्वेशन करा कर अलीगढ़ आ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
22 तारीख को ही वलीमा की दावत थी और दावत में भी उन्होंने भाग लिया, 23 तारीख को उन्हें वापस महाराष्ट्र जाना था इसी दौरान लॉक डाउन हो गया और पिता सहित 16 लोग गांव में फंस गए। जानकारी जैसे ही जिला प्रशासन को हुई तो तत्काल एसडीएम अतरौली ने खाना मुहैया कराया, और गांव में सैनिटाइजर के अलावा फॉगिंग भी लगातार की जा रही है।
साथ ही लड़की पक्ष के लोगों के लिए ग्रामीण भी खाने-पीने का खास ध्यान रख रहे हैं और सेवा में जुट गए, लड़की के पिता सिकंदर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें कोई भी किसी भी तरीके की दिक्कत नहीं हो रही और जिला प्रशासन लगातार मदद कर रहा है। लॉक डाउन के चलते हम लोग फंसे हुए हैं इंतजार कर रहे हैं कि जब लॉकडाउन खुलेगा तो हम घर वापस जाएंगे।