{"_id":"61a3cfc130c096121618f86b","slug":"aligarh-the-figure-of-first-dose-in-the-district-crossed-twenty-lakhs-city-office-news-ali2792908120","type":"story","status":"publish","title_hn":"अलीगढ़ : जनपद में प्रथम डोज का आंकड़ा बीस लाख पार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अलीगढ़ : जनपद में प्रथम डोज का आंकड़ा बीस लाख पार
विज्ञापन

जनपद में रविवार को 34858 लोगों को कोविडरोधी टीका लगाया गया। प्रथम डोज लगवाने वाले लोगों की संख्या 20 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। जिले में करीब 27 लाख लोगों को टीका लगाना है। जनपद में अब तक 2009438 लोग प्रथम एवं 870732 लोगों को दूसरी डोज लग गई है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर टीका लगा रही है। मंदिर एवं मस्जिदों से टीकाकरण का आह्वान किया जा रहा है। सीएमओ डॉ. आनंद उपाध्याय ने बताया कि जल्द से जल्द जनपद में लक्षित 27 लाख लोगों को प्रथम एवं दूसरी डोज लगवाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस महाअभियान में सबका साथ जरूरी है।
तालानगरी में आज और कल लगेगा कोविड टीका
तालागनरी औद्योगिक विकास एसोसिएशन, संयुक्त निदेशक उद्योग व क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसिडा के तत्वावधान में 29 एवं 30 नवंबर को तालानगरी स्थित यूपीसीडा कार्यालय में टीका शिविर का आयोजन किया जा रहा है। एसोसिएशन के महामंत्री सुनील दत्ता ने बताया कि जिलाधिकारी का सख्त निर्देश है। बिना ढिलाई सभी इकाई श्रमिकों का टीकाकरण सुनिश्चित करें।
विज्ञापन

Trending Videos
स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर टीका लगा रही है। मंदिर एवं मस्जिदों से टीकाकरण का आह्वान किया जा रहा है। सीएमओ डॉ. आनंद उपाध्याय ने बताया कि जल्द से जल्द जनपद में लक्षित 27 लाख लोगों को प्रथम एवं दूसरी डोज लगवाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस महाअभियान में सबका साथ जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तालानगरी में आज और कल लगेगा कोविड टीका
तालागनरी औद्योगिक विकास एसोसिएशन, संयुक्त निदेशक उद्योग व क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसिडा के तत्वावधान में 29 एवं 30 नवंबर को तालानगरी स्थित यूपीसीडा कार्यालय में टीका शिविर का आयोजन किया जा रहा है। एसोसिएशन के महामंत्री सुनील दत्ता ने बताया कि जिलाधिकारी का सख्त निर्देश है। बिना ढिलाई सभी इकाई श्रमिकों का टीकाकरण सुनिश्चित करें।