{"_id":"6975f6760a1a72028a0ea33c","slug":"amar-ujala-marathon-in-aligarh-on-february-1-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"एक दौड़ सेहत की ओर: अमर उजाला मैराथॉन 1 फरवरी को, ऐसे करें प्रतिभाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एक दौड़ सेहत की ओर: अमर उजाला मैराथॉन 1 फरवरी को, ऐसे करें प्रतिभाग
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 25 Jan 2026 04:25 PM IST
विज्ञापन
सार
दौड़ में शामिल दोनों वर्गों में प्रथम, द्वितीय और तृतीया स्थान प्राप्त करने वाले कुल छह विजेताओं को साइकिल उपहार में दी जाएंगी । 24 अन्य प्रतिभागियों को लकी ड्रॉ के माध्यम से आकर्षक उपहार दिए जाएंगे।
अमर उजाला मैराथॉन
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ नगर निगम के सहयोग से अमर उजाला और नंदिनी (के एम एफ मिल्क प्रोडूसर्स फेडरेशन लिमिटेड) की ओर से 1 फरवरी को 3 और 5 किमी की मैराथॉन (एक दौड़ पर्यावरण और सेहत की ओर) का आयोजन किया जाएगा। मैराथॉन दो श्रेणियों में होगी, प्रथम श्रेणी में 14 वर्ष से 25 वर्ष और दूसरी श्रेणी में 25 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। मैराथॉन दौड़ सुबह 6:30 बजे नगर निगम कार्यालय से शुरू होकर 3 किमी और 5 किमी की पूरी करके पुनः नगर निगम पर समाप्त होगी।
Trending Videos
दौड़ में शामिल दोनों वर्गों में प्रथम, द्वितीय और तृतीया स्थान प्राप्त करने वाले कुल छह विजेताओं को साइकिल उपहार में दी जाएंगी । 24 अन्य प्रतिभागियों को लकी ड्रॉ के माध्यम से आकर्षक उपहार दिए जाएंगे। साथ ही 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर 500 प्रतिभागियों को नि:शुल्क टी-शर्ट और स्वल्पाहार भी दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
नंदिनी (के एम एफ मिल्क प्रोडूसर्स फेडरेशन लिमिटेड) के अमित सिंह ने कहा कि हमारा दूध सेहत के संदेश देता है, इस आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण की भावना जागृत करना और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है।
ऐसे करें प्रतिभाग
- मैराथॉन में भाग लेने के लिए प्रतिभागी दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करें।
- लिंक https://www.amarujala.com/cyclothon-aligarh-even-registartion-2026 पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- अधिक जानकारी के लिए 97614 45522 पर संपर्क किया जा सकता है।
