Aligarh News: जेवर एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने और कंपनी में निवेश करने के नाम पर ठगी, रिपोर्ट दर्ज
सिविल लाइन इलाके के व्यक्ति संग कंपनी में निवेश कराने के नाम पर 15 लाख रुपये ठग लिए गए। इस संबंध में दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के क्वार्सी इलाके के व्यक्ति पर जेवर एयरपोर्ट पर नौकरी लगवाने के नाम पर साढ़े पांच लाख रुपये की ठगी का आरोप लगा है। इस संबंध में बुलंदशहर के व्यक्ति ने क्वार्सी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह रिपोर्ट पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बुलंदशहर डिबाई क्षेत्र के गांव दौलतपुर के प्रमोद कुमार ने बताया कि 2022 में उनके गांव में रहने वाले हाल मौलाना आजाद नगर जमालपुर निवासी जाहिद अली खान ने उसे बताया कि वह उसकी जेवर एयरपोर्ट, गौतमबुद्ध नगर में टेलीफोन ऑपरेटर के पद पर नौकरी लगवा देगा। उसने बातों में आकर साढ़े पांच लाख रुपये नकद दे दिए। इसके बाद कहा कि दो माह में नौकरी लग जाएगी। जब उसे कुछ गलत अहसास हुआ व उसने रुपये मांगे तो आरोपी टालमटोल करने लगा।
इस मामले में पहले थाने में शिकायत दी, लेकिन रुपये वापस नहीं मिले। इसी बीच 24 सितंबर को वह आरोपी के घर रुपये लेने गया तो वहां उसने व उसके परिजनों ने अभद्र व्यवहार करते हुए गालियां दीं। साथ में जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए धक्का मारकर धमकाते हुए भगा दिया। इस संबंध में पुलिस चौकी पटवारी नगला में शिकायत की, लेकिन मदद नहीं मिली। बाद में एसएसपी से शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। इंस्पेक्टर क्वार्सी नरेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार मामले में जांच के आधार पर कार्रवाई तय की जाएगी।
कंपनी में निवेश के नाम पर ठगे 15 लाख
सिविल लाइन इलाके के व्यक्ति संग कंपनी में निवेश कराने के नाम पर 15 लाख रुपये ठग लिए गए। इस संबंध में दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट कराते हुए शमशाद मार्केट के तारिक हुसैन ने बताया कि उनको धौर्रामाफी के जुनैद अहमद व उनके पार्टनर दीपक कुमार ने मैरिस रोड स्थित अपनी कंपनी साइना फाइनेंशियल एडवाइजर में निवेश करने की सलाह दी। साथ में अच्छे मुनाफा देने का लालच दिया।
इस पर अगस्त 2025 को 15 लाख रुपये निवेश किए। इसके बदले उन्हें 75 हजार रुपये प्रतिमाह देना तय कर दिया, लेकिन आज तक रुपया नहीं मिला। अब रुपये वापस मांगने पर रुपये भी नहीं दिए। बाद में फोन पर अभद्रता भी शुरू कर दी। यहां तक कह दी कि रुपये नहीं मिलेंगे। अगर मांगे तो जान से मार देंगे। आरोपियों ने अपना कार्यालय तक बंद कर दिया। घर भी खाली कर कहीं चले गए। इंस्पेक्टर सिविल लाइन विनोद कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है।
