{"_id":"6975faa4d9857252c00a6c05","slug":"monitoring-of-up-board-examination-centers-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Board: 12 बड़ी स्क्रीन से होगी परीक्षा केंद्रों की निगरानी, नौरंगीलाल में बनेगा कंट्रोल रूम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Board: 12 बड़ी स्क्रीन से होगी परीक्षा केंद्रों की निगरानी, नौरंगीलाल में बनेगा कंट्रोल रूम
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 25 Jan 2026 04:43 PM IST
विज्ञापन
सार
कंट्रोल रूम में कुल 12 बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। प्रत्येक स्क्रीन से 12-12 परीक्षा केंद्र जोड़े जाएंगे, इस प्रकार एक ही स्थान से जिले के सभी 136 परीक्षा केंद्रों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2026
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा फरवरी में शुरू होगी। अलीगढ़ नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में कंट्रोल रूम बनेगा। 12 बड़ी स्क्रीन से परीक्षा केंद्रों की निगरानी होगी। हर स्क्रीन से 12-12 केंद्र जुड़ेंगे। यह कंट्रोल रूम फरवरी के पहले सप्ताह तक बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएगा।
Trending Videos
कंट्रोल रूम नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में स्थापित किया जाएगा, जहां से जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर सीधी और निरंतर निगरानी रखी जाएगी। कंट्रोल रूम में कुल 12 बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। प्रत्येक स्क्रीन से 12-12 परीक्षा केंद्र जोड़े जाएंगे, इस प्रकार एक ही स्थान से जिले के सभी 136 परीक्षा केंद्रों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी। इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में 51,480 और टरमीडिएट की परीक्षा में 49,146 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। डीआईओएस डॉ. पूरन सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम में प्रशिक्षित स्टाफ की तैनाती की जाएगी, जो परीक्षा अवधि के दौरान लगातार मॉनिटरिंग करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आज से द्वितीय सत्र की परीक्षाएं शुरू
शैक्षिक सत्र 2025–26 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की द्वितीय सत्र की परीक्षाएं आज से शुरू हो गईं हैं। कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों की सभी विषयों की मौखिक परीक्षा हुईं, जबकि कक्षा छह, सात और आठ के बेसिक क्राॅफ्ट, संबंधित कला, कृषि, गृह शिल्प विषय की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में हिंदी विषय की परीक्षा हुई। बीएसए डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 27 जनवरी को कक्षा एक से पांच तक विद्यार्थियों की हिंदी और कक्षा तीन से पांच तक के विद्यार्थियों की संस्कृत विषय की परीक्षा होगी। पहली पाली में कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों की हिंदी और दूसरी पाली में संस्कृत-उर्दू की परीक्षा होगी। ब्यूरो
