एएमयू शिक्षक हत्याकांड: खौफ कायम करने के लिए तो नहीं रची साजिश, पुलिस को शक, शुरू की शिकंजा कसने की तैयारी
एसएसपी नीरज जादौन कहते हैं यासिर-फहद ने हत्या की है। जुबैर की भूमिका स्पष्ट है। अब उनके पकड़े जाने के बाद हत्या के अन्य सभी कारणों, उसके दिल्ली के किन किन ग्रुपों से संपर्क हैं, इन सवालों व अलीगढ़ में सक्रिय उसके ग्रुपों पर भी काम होगा।
विस्तार
अलीगढ़ पुलिस ने बेशक एएमयू शिक्षक राव दानिश हत्याकांड का खुलासा कर दिया और हत्या की वजह मुखबिरी के संदेह बताया। यह बात भी सामने आ रही है कि दानिश की हत्या कर खौफ फैलाना भी साजिशकर्ता जुबैर का मकसद था। पुलिस को भी इस तरह के सुराग जांच में मिल रहे हैं।पुलिस अब हिस्ट्रीशीटर भाइयों जुबैर, यासिर व फहद पर कड़ा शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है।
दानिश हत्याकांड के बाद जब सोशल मीडिया पर उस पर गोलियां बरसाने वाला, उसे गाली देने वाला व मुंह खोलकर पहचान करने की बात कहने वाला वीडियो सामने आया। तभी जरायम पेशेवर से लेकर जिले के तमाम पुराने पुलिस वालों के जेहन में जुबैर का नाम आया। जेल जाने से पहले तक वह पश्चिमी यूपी के कुख्यात अपराधी एनआईए डीएसपी तंजील अहमद दंपती हत्याकांड के आरोपी मुनीर का बेहद करीबी रहा।
यह भी पढ़ें... एएमयू शिक्षक हत्याकांड में खुलासा: कैंटीन से इंस्टाग्राम ID पर जुबैर ने किया था एलान, अब बाहर आ गए...देख लेंगे
उसके मारे जाने के बाद उसके गैंग की कमान अलीगढ़ में संभाल ली थी। मुनीर के साथ रहकर जुबैर ने इस तरह के कई अपराध अलीगढ़ व दिल्ली में किए थे। सात साल जेल में रहने के दौरान अलीगढ़ में उसका नेटवर्क टूट गया, लेकिन तिहाड़ जेल दिल्ली में रहने के दौरान वह लॉरेंस बिश्नोई सहित कई अन्य अपराधी गिरोह के संपर्क में आया।
जेल से पेशी पर के दौरान उसकी आईडी से वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर दबंगई, अपराधी गिरोह के सदस्यो और उसी अंदाज में रील और फोटो डाले जाते थे। जेल से छूटते ही उसने सोशल मीडिया पर खुद को सक्रिय किया और कुछ युवकों को जोड़ा। अपनी दहशत बनाने के लिए इस घटना को उसी पुराने अंदाज में अंजाम दिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि जुबैर और उसके भाइयों के पकड़े जाने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी, लेकिन वह खौफ फैलाने के लिए घटना होने से इन्कार भी नहीं कर रही है।
एसएसपी नीरज जादौन कहते हैं यासिर-फहद ने हत्या की है। जुबैर की भूमिका स्पष्ट है। अब उनके पकड़े जाने के बाद हत्या के अन्य सभी कारणों, उसके दिल्ली के किन किन ग्रुपों से संपर्क हैं, इन सवालों व अलीगढ़ में सक्रिय उसके ग्रुपों पर भी काम होगा। ये नकारा नहीं जा सकता कि उसने दिल्ली के कई ग्रुपों से संपर्क बनाए हैं।
