{"_id":"6957bbd95fc53c33dc0fc415","slug":"uproar-over-opening-of-chicken-mutton-hotel-in-front-of-temple-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: शिव मंदिर के सामने चिकन-मटन का होटल खुलने पर हंगामा, पुलिस ने कराया बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: शिव मंदिर के सामने चिकन-मटन का होटल खुलने पर हंगामा, पुलिस ने कराया बंद
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 02 Jan 2026 06:06 PM IST
विज्ञापन
सार
मंदिर के सामने चिकन-मटन का होटल खुल गया। इस पर ग्रामीणों ने विरोध दर्ज किया। पुलिस ने पहुंचकर होटल को बंद करा दिया।
ग्रामीणों के विरोध की सूचना पर पहुंची पुलिस
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
जलाली कस्बे के मजरा नगला औसाफ अली के ढोला वाला पुल पर शिव मंदिर के सामने चिकन-मटन का होटल खुलने पर हंगामा हो गया। लोगों ने इस पर ऐतराज जताया तो पुलिस पहुंच गई। लाइसेंस न मिलने पर फिलहाल पुलिस ने होटल को बंद करा दिया है।
Trending Videos
लोगों का कहना है कि कस्बे के समीप रजबहा के किनारे प्राचीन शिव मंदिर है। रोजाना कस्बे सहित आसपास गांवों के शिवभक्त जलाभिषेक करने पहुंचते हैं। महाशिवरात्रि और सावन के प्रत्येक सोमवार को यहां पर हजारों की संख्या में भक्त उमड़ते हैं। मेला लगता है। इसके अलावा भी मंदिर परिसर में अखंड रामायण, भजन संध्या, शिवपूजन आदि धार्मिक आयोजन होते रहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी मंदिर के ठीक सामने रजबहा की दूसरी ओर पटरी पर कस्बे के एक युवक ने चिकन-मटन का होटल खोल दिया। हवा के साथ इसकी दुर्गंध दूसरी पटरी पर मंदिर की तरफ भी आएगी। इससे मिश्रित आबादी वाले इस इलाके में लोगों में रोष व्याप्त हो गया। क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी ने कहा कि जलाली हलका प्रभारी से इस मामले पर बात की जाएगी। किसी भी सूरत में माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा।
