{"_id":"6971f7d8d93f2f2922050f4a","slug":"ankita-mishra-night-on-kohinoor-stage-at-aligarh-exhibition-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh Exhibition: नुमाइश में कोहिनूर मंच पर हुई अंकिता मिश्रा नाइट, गीतों पर झूमे श्रोता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh Exhibition: नुमाइश में कोहिनूर मंच पर हुई अंकिता मिश्रा नाइट, गीतों पर झूमे श्रोता
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 22 Jan 2026 03:41 PM IST
विज्ञापन
सार
अंकिता मिश्रा ने गुलाबी आंखें जो तुमने देखीं... इस गीत पर श्रोता झूम उठे। इसके बाद उन्होंने तुझे प्यार करते-करते मेरी रूह बीत जाती, करियो कृपा यह दीनानाथ.. किसी की मेहरबानी ने आके मेरी जिंदगी सजा दी... आदि एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए।
कोहिनूर मंच पर अंकिता मिश्रा नाइट
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ नुमाइश के कोहिनूर मंच पर 21 जनवरी को अंकिता नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गायिका अंकिता मिश्रा के गीतों पर श्रोता झूम उठे।
Trending Videos
शुभारंभ एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, एसडीम कोल महिमा राजपूत और अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने किया। अंकिता ने एक से बढ़कर एक नए और पुराने गानों का सिलसिला शुरू किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गुलाबी आंखें जो तुमने देखीं... इस गीत पर श्रोता झूम उठे। इसके बाद उन्होंने तुझे प्यार करते-करते मेरी रूह बीत जाती, करियो कृपा यह दीनानाथ.. किसी की मेहरबानी ने आके मेरी जिंदगी सजा दी... आदि एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए। उनके गीतों पर पूरा कोहिनूर मंच तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
