{"_id":"6963d7d8ee4d03bae909aff7","slug":"bjp-leader-and-girl-fight-on-the-road-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: भाजपा नेता व युवती में सड़क पर मारपीट, थाने पर हुआ हंगामा, वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: भाजपा नेता व युवती में सड़क पर मारपीट, थाने पर हुआ हंगामा, वीडियो वायरल
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 12 Jan 2026 02:27 AM IST
विज्ञापन
सार
रेलवे रोड के युवा भाजपा नेता गौरांग तिवारी का काफी समय से घुड़ियाबाग की युवती से विवाद चल रहा है। पूर्व में इस युवती को फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट भी तिवारी पर दर्ज हुई थी।
देहली गेट थाने में गौरांक तिवारी को चप्पल दिखाती महिला
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ के देहली गेट घुड़ियाबाग में 11 जनवरी दोपहर भाजपा नेता व युवती के बीच मारपीट हो गई। इसके बाद जब दोनों पक्ष थाने पहुंचे तो वहां भाजपा नेता को कुर्सी पर बिठाने पर वह बिफर गई। हंगामा करते हुए युवती की मां ने जूता तक उठा लिया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने दोनों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है।
Trending Videos
रेलवे रोड के युवा भाजपा नेता गौरांग तिवारी का काफी समय से घुड़ियाबाग की युवती से विवाद चल रहा है। पूर्व में इस युवती को फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट भी तिवारी पर दर्ज हुई थी। बाद में युवती व उसकी मां की ओर से तीन अन्य रिपोर्ट भी दर्ज कराई गईं। रविवार दोपहर गौरांग कुछ वरिष्ठ भाजपा नेताओं संग युवती के मोहल्ले से निकलकर जा रहे थे। तभी आमना सामना होने पर दोनों में विवाद हो गया। मारपीट के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे तो पहले से आए कुछ भाजपा नेताओं ने गौरांग को थाना प्रभारी के कमरे में कुर्सी पर बिठा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह देख युवती व उसकी मां बिफर गईं। वह अन्य भाजपा नेताओं को भी भला बुरा कहने लगीं। युवती की मां ने तो जूता हाथ में ले लिया। किसी तरह थाने के स्टाफ व महिला पुलिस ने उन दोनों को शांत किया। एसएचओ ईश्वर सिंह के अनुसार दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। दोनों के अपने-अपने आरोप हैं। फिलहाल मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। बाकी जांच व तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।