{"_id":"69640c03b60fc88bca04f0a7","slug":"demand-meat-shops-should-be-five-hundred-meters-away-from-religious-places-aligarh-news-c-114-1-sali1013-102811-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: मांग..धर्मस्थलों से पांच सौ मीटर दूर हों मीट की दुकानें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: मांग..धर्मस्थलों से पांच सौ मीटर दूर हों मीट की दुकानें
संवाद न्यूज एजेंसी, अलीगढ़
Updated Mon, 12 Jan 2026 02:15 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार की शाम बैठक कर कस्बे में धर्मस्थलों के पास मीट की बिक्री पर रोष जताया। कहा कि मीट बिक्री की दुकानें धर्मस्थलों से पांच सौ मीटर दूर कराई जाएं। इसके साथ ही सभी मीट विक्रेताओं के यहां आकस्मिक जांच किए जाने की भी मांग की।
20 दिसंबर को मीट विक्रेता शरीफ कुरैशी की ओर से बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ हरदुआगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज किए जाने भी कार्यकर्ताओं ने रोष जाहिर किया। कहा कि प्रयोगशाला की जांच में साफ हो गया है कि शरीफ कुरैशी संरक्षित पशु का मीट बाइक पर अपनी दुकान ले जा रहा था। उस समय हरदुआगंज थाना पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई करने के बजाय उल्टी सात नामजद सहित 12 अज्ञात बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। यह बहुत ही निंदनीय है। जिस पर कार्रवाई होनी चाहिए थी, उसकी ओर से पुलिस रिपोर्ट दर्ज की।
कहा कि प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट आने के बाद भी संरक्षित पशुओं की कटान और उसके मीट की बिक्री से जुड़े पूरे रैकेट को पकड़ने के बजाय पुलिस ने शरीफ कुरैशी और मीट आपूर्तिकर्ता मोहसिन के खिलाफ ही रिपोर्ट दर्ज की है। संरक्षित पशुओं के मीट की बिक्री करने वाले अन्य आरोपी पुलिस की जांच से बाहर हैं।
बैठक में अनिल शर्मा अन्नी, विहिप के असीम शर्मा, मनोज भारद्वाज, श्याम शर्मा प्रधान, महेश वर्मा, मनोज राजपूत, बॉबी चौधरी, देव सोनी व अरविंद राजपूत मौजूद रहे।
Trending Videos
20 दिसंबर को मीट विक्रेता शरीफ कुरैशी की ओर से बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ हरदुआगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज किए जाने भी कार्यकर्ताओं ने रोष जाहिर किया। कहा कि प्रयोगशाला की जांच में साफ हो गया है कि शरीफ कुरैशी संरक्षित पशु का मीट बाइक पर अपनी दुकान ले जा रहा था। उस समय हरदुआगंज थाना पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई करने के बजाय उल्टी सात नामजद सहित 12 अज्ञात बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। यह बहुत ही निंदनीय है। जिस पर कार्रवाई होनी चाहिए थी, उसकी ओर से पुलिस रिपोर्ट दर्ज की।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा कि प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट आने के बाद भी संरक्षित पशुओं की कटान और उसके मीट की बिक्री से जुड़े पूरे रैकेट को पकड़ने के बजाय पुलिस ने शरीफ कुरैशी और मीट आपूर्तिकर्ता मोहसिन के खिलाफ ही रिपोर्ट दर्ज की है। संरक्षित पशुओं के मीट की बिक्री करने वाले अन्य आरोपी पुलिस की जांच से बाहर हैं।
बैठक में अनिल शर्मा अन्नी, विहिप के असीम शर्मा, मनोज भारद्वाज, श्याम शर्मा प्रधान, महेश वर्मा, मनोज राजपूत, बॉबी चौधरी, देव सोनी व अरविंद राजपूत मौजूद रहे।