सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   Teenage girl jumps into canal in front of uncle and grandmother, goes missing

Aligarh News: चाचा-दादी के सामने किशोरी ने नहर में लगाई छलांग, लापता

संवाद न्यूज एजेंसी, अलीगढ़ Updated Mon, 12 Jan 2026 02:18 AM IST
विज्ञापन
Teenage girl jumps into canal in front of uncle and grandmother, goes missing
विज्ञापन
रविवार की सुबह करीब 11 बजे 16 वर्षीय किशोरी ने अपने चाचा और दादी के सामने सांकरा स्थिति निचली गंग नहर में पुल से छलांग लगा दी। शोर सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। देर शाम तक गोताखोरों ने नहर में तलाश की लेकिन किशोरी का पता नहीं चल सका।
Trending Videos

यह किशोरी पालीमुकीमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी है और कक्षा नौ में पढ़ती थी। वह अपने चाचा और दादी के साथ दादों थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदारी में जा रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

दादों थाना पुलिस के अनुसार सांकरा में निचली गंगा नहर पुल पर पहुंचते ही किशोरी ने जानबूझकर अपने एक पैर का जूता गिरा दिया। इस पर उसके चाचा ने बाइक रोक दी। बाइक रुकते ही वह नीचे उतरी और दौड़ते हुए नहर में छलांग लगा दी। उसके नहर में कूदते ही चाचा और दादी शोर मचाने लगे। इस पर वहां लोगों की भीड़ लग गई।
वहां मौजूद गोताखोर राजवीर सिंह ने नहर में छलांग लगाकर किशोरी को बचाने का प्रयास किया लेकिन किशोरी उसकी पकड़ में नहीं आई। इसके बाद पुलिस ने और गोताखोर बुलाए जो नहर के पानी में देर शाम तक किशोरी की तलाश करते रहे।

मां के डांटने से क्षुब्ध थी किशोरी
दादों पुलिस के अनुसार परिजन ने बताया है कि किसी बात पर किशोरी को उसकी मां ने डांट दिया था। इसी बात से वह क्षुब्ध थी। दो भाइयों और एक बहन में वह सबसे बड़ी थी। सांकरा के एक इंटर कॉलेज में पढ़ती थी। कॉलेज के प्रधानाचार्य का कहना है कि छात्रा विद्यालय में कम ही आती थी। इस घटना के बाद से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। गंग नहर के किनारे ही परिजन डटे हुए थे।



परिजनों के अनुसार, किशोरी की मां निशु देवी ने किसी बात को लेकर उसे डांट दिया था, जिससे वह नाराज थी। निक्की दो भाइयों और एक बहन में सबसे बडी थी। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। किशोरी सांकरा स्थित श्रीकृष्णा इंटर कॉलेज में कक्षा 9 की छात्रा थी। इस संबंध में कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक यादव ने बताया कि छात्रा विद्यालय में कम पढ़ने आया करती थी।

रविवार सुबह करीब 11 बजे सांकरा से होकर गुजर रही निचली गंग नहर में कक्षा 9 की एक छात्रा ने छलांग लगा दी। घटना के बाद से किशोरी की तलाश जारी है। थाना पाली मुकीमपुर क्षेत्र के गांव टोडरपुर निवासी 16 वर्षीय निक्की पुत्री संतोष कुमार अपने चाचा अंकित कुमार और दादी कुसमा देवी के साथ बाइक से थाना दादों क्षेत्र के गांव नगला ककरौआ रिश्तेदारी में जा रही थी। जैसे ही उनकी बाइक सांकरा स्थित निचली गंग नहर के पुल पर पहुंची, किशोरी ने चलती बाइक से जानबूझकर अपना जूता गिरा दिया। जूता उठाने के बहाने उसने अपने चाचा से बाइक रुकवाई और उतरते ही नहर में छलांग लगा दी। किशोरी के नहर में कूदते ही चाचा और दादी ने शोर मचाया, जिस पर मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। वहां मौजूद गोताखोर राजवीर सिंह ने भी नहर में छलांग लगाकर किशोरी को बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। सूचना मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद निजी गोताखोरों की मदद से किशोरी की तलाश कराई गई, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसका कोई पता नहीं चल सका। परिजनों के अनुसार, किशोरी की मां निशु देवी ने किसी बात को लेकर उसे डांट दिया था, जिससे वह नाराज थी। निक्की दो भाइयों और एक बहन में सबसे बडी थी। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। किशोरी सांकरा स्थित श्रीकृष्णा इंटर कॉलेज में कक्षा 9 की छात्रा थी। इस संबंध में कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक यादव ने बताया कि छात्रा विद्यालय में कम पढ़ने आया करती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed