{"_id":"69640c7132e07d47d6021b90","slug":"anger-and-uproar-over-discovery-of-remains-of-protected-animal-aligarh-news-c-2-1-ali1010-883024-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: संरक्षित पशु के अवशेष मिलने पर रोष, हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: संरक्षित पशु के अवशेष मिलने पर रोष, हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, अलीगढ़
Updated Mon, 12 Jan 2026 02:17 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव जिरौली हीरा सिंह के पास रविवार को रजबहा में दो संरक्षित पशुओं के अवशेष मिलने से लोगों में रोष छा गया। गोरक्षक दल सहित भाजपा के कार्यकर्ता पहुंच गए और हंगामा करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। अकराबाद थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर सात नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
गांव जिरौली हीरा सिंह निवासी बबित कुमार की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया कि रविवार की दोपहर करीब 12 बजे वह अपने खेतों की ओर जा रहे थे। जिरौली से करहला गांव की ओर जाने वाले रजबहा पुल के पास पहुंचे तो दो संरक्षित पशुओं के अवशेष रजबहा में पड़े नजर आए। इस पर उन्होंने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर एसओ रवि चंद्रवाल के साथ ही सीओ बरला गर्वित सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उधर खबर पाकर गोरक्षक दल सहित भाजपा और उससे जुड़े अन्य संगठनों के कार्यकर्ता भी पहुंचकर हंगामा करने लगे। संरक्षित पशुओं को काटने वालों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाकर शांत कराया। इसके साथ ही जेसीबी बुलाकर गड्ढा खोदवाकर अवशेष जमीन में दफन कराए।
दी गई तहरीर में शक के आधार पर आरोपी बताए गए नसीर व अनीश निवासी कौड़ियागंज, मेहंदी हसन, इरफान, मुफीद, मुशीर व महीद निवासी पिलखना और अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पशु चिकित्सक जरिये अवशेष की सैंपलिंग कराई गई है। घटना का खुलासा और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। -गर्वित सिंह, सीओ बरला।
Trending Videos
गांव जिरौली हीरा सिंह निवासी बबित कुमार की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया कि रविवार की दोपहर करीब 12 बजे वह अपने खेतों की ओर जा रहे थे। जिरौली से करहला गांव की ओर जाने वाले रजबहा पुल के पास पहुंचे तो दो संरक्षित पशुओं के अवशेष रजबहा में पड़े नजर आए। इस पर उन्होंने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर एसओ रवि चंद्रवाल के साथ ही सीओ बरला गर्वित सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उधर खबर पाकर गोरक्षक दल सहित भाजपा और उससे जुड़े अन्य संगठनों के कार्यकर्ता भी पहुंचकर हंगामा करने लगे। संरक्षित पशुओं को काटने वालों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाकर शांत कराया। इसके साथ ही जेसीबी बुलाकर गड्ढा खोदवाकर अवशेष जमीन में दफन कराए।
दी गई तहरीर में शक के आधार पर आरोपी बताए गए नसीर व अनीश निवासी कौड़ियागंज, मेहंदी हसन, इरफान, मुफीद, मुशीर व महीद निवासी पिलखना और अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पशु चिकित्सक जरिये अवशेष की सैंपलिंग कराई गई है। घटना का खुलासा और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। -गर्वित सिंह, सीओ बरला।