{"_id":"6963da72c7a868767e0d4ba4","slug":"pre-board-exams-from-today-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Board: प्री बोर्ड की परीक्षाएं आज से, 19 जनवरी तक चलेंगी, एक लाख से अधिक विद्यार्थी होंगे सम्मिलित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Board: प्री बोर्ड की परीक्षाएं आज से, 19 जनवरी तक चलेंगी, एक लाख से अधिक विद्यार्थी होंगे सम्मिलित
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 12 Jan 2026 02:45 AM IST
विज्ञापन
सार
नगर और ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर इस बार बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठ रहे हैं। छात्रों में बोर्ड परीक्षा का भय कम करने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार प्री-बोर्ड का प्रश्न पत्र पूरी तरह से यूपी बोर्ड के पैटर्न पर तैयार किया गया है।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2026
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर के विद्यार्थियों की प्री बोर्ड परीक्षाएं 12 जनवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षाएं 19 जनवरी तक होंगी। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई हैं। इस परीक्षा में जिले के राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) और वित्त विहीन (प्राइवेट) स्कूलों के लगभग 1,00,626 विद्यार्थी अपने ज्ञान का परीक्षण करेंगे।
Trending Videos
जिले में राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) और वित्त विहीन (निजी) विद्यालय हैं। हाईस्कूल में 51480 और इंटर के 49146 विद्यार्थी हैं। प्री-बोर्ड का प्रश्न पत्र पूरी तरह से यूपी बोर्ड के पैटर्न पर तैयार किया गया है। डीआईओएस डॉ. पूरन सिंह ने बताया कि 12 जनवरी से प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों को तीन प्रमुख श्रेणियों में बांटा गया है, जहां यह परीक्षाएं आयोजित होंगी। पहली श्रेणी में राजकीय विद्यालय हैं। दूसरी श्रेणी में सरकारी प्रबंधन वाले स्कूल है और तीसरी श्रेणी अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) स्कूलों की है।
नगर और ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर इस बार बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठ रहे हैं। छात्रों में बोर्ड परीक्षा का भय कम करने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार प्री-बोर्ड का प्रश्न पत्र पूरी तरह से यूपी बोर्ड के पैटर्न पर तैयार किया गया है। इससे विद्यार्थियों को समय प्रबंधन और उत्तर लिखने की शैली को समझने में मदद मिलेगी।