{"_id":"697616842dfcc99413013794","slug":"broken-electricity-pole-in-front-of-the-temple-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: मंदिर के सामने लगा टूटा हुआ बिजली का खंभा, गांव दरी अलावलपुर में खंभे से जा चुकी है किशोरी की जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: मंदिर के सामने लगा टूटा हुआ बिजली का खंभा, गांव दरी अलावलपुर में खंभे से जा चुकी है किशोरी की जान
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 25 Jan 2026 06:41 PM IST
विज्ञापन
सार
ग्रामीणों ने इस टूटे खंभे को जल्द बदलवाए जाने की मांग की है। कहा कि पिछले दोनों गांव दरी अलावलपुर में बिजली का खंभा गिरने से एक किशोरी की जान जा चुकी है।
बीच से टूटा बिजली का खंभा, आक्रोश जताते ग्रामीण
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
दादों के गांव रामनगर में मंदिर के ठीक सामने लगा बिजली विभाग का खंभा बीच से टूटा हुआ है। इसके गिरने की आशंका से लोगों में भय है।
Trending Videos
25 जनवरी को ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए खंभा बदलवाने की मांग की। कहा कि मंदिर के पास दिनभर श्रद्धालुओं सहित अन्य लोगों की आवाजाही रहती है। क्षतिग्रस्त खंभा कभी भी टूटकर गिर सकता है, जिससे हादसा हो सकता है। कई बार बताने के बावजूद विभाग ने खंभा नहीं बदलवाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने इस टूटे खंभे को जल्द बदलवाए जाने की मांग की है। कहा कि पिछले दोनों गांव दरी अलावलपुर में बिजली का खंभा गिरने से एक किशोरी की जान जा चुकी है। मामले में अवर अभियंता संदीप कुमार ने बताया क्षेत्र के सभी क्षतिग्रस्त खंभों को जल्द बदलवाया जाएगा।
