{"_id":"630bc0eb1fe6c328f171daf4","slug":"celebration-in-aligarh-with-hardik-s-winning-six-aligarh-news-ali299131059","type":"story","status":"publish","title_hn":"IND vs PAK Match: हार्दिक के विजयी छक्के के साथ अलीगढ़ में मना जश्न, लोगों ने पटाखे छोड़ जताई खुशी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
IND vs PAK Match: हार्दिक के विजयी छक्के के साथ अलीगढ़ में मना जश्न, लोगों ने पटाखे छोड़ जताई खुशी
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: अलीगढ़ ब्यूरो
Updated Mon, 29 Aug 2022 12:54 AM IST
विज्ञापन
शीशिया पाड़ा में इंडिया की जीत पर ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाते युवक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
एशिया कप (दुबई) में भारत के हार्दिक पांड्या ने जैसे ही विजयी छक्का लगाया है, वैसे ही अलीगढ़ में भारत की पाकिस्तान पर जीत का जश्न शुरू हो गया। पटाखे छूटने लगे। एक बार तो यह लगा जैसे दीपावली और नए साल के जश्न पर पटाखे छूट रहे हैं। सुबह से खेल प्रेमी और क्रिकेट प्रशिक्षु भारत की जीत के लिए दुआ कर रहे थे।
Trending Videos
भारत की जीत पर रेलवे रोड, मामूभांजा, शीशियापाड़ा , जयगंज, खिरनीगेट, महावीरगंज, ऊपरकोट, मैरिस रोड सहित पूरे शहर में जश्न मनाया गया। पटाखों की आवाज से लोगों को दीपावली से पहले दीपावली का एहसास हो रहा था। शाम 7:30 बजे से खेल प्रेमी टीवी सेट के सामने बैठ गए थे। हर गेंद पर अपनी नजर गड़ाए रहे । महुआ खेड़ा स्थित अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल में बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने की व्यवस्था की गई थी। भारत की जीत होते ही खिलाड़ी खुशी से उछल पड़े। इसी तरह अलीगढ़ क्रिकेट एकेडमी में मैच शुरू होने से पहले प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने अपने हाथों में तिरंगा लेकर भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया ।
विज्ञापन
विज्ञापन
रात 11:45 बजे भारत की जीत पर शहर में जश्न मनाया जाने लगा, जो कि देर रात तक जारी रहा। इस दौरान भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगे। मोबाइल से लेकर टीवी पर खेल प्रेमियों ने मैच का लुत्फ उठाया। 10 महीने के बाद भारत ने पाकिस्तान से बदला लेने पर उनके चेहरे पर खुशी दिखाई दी। अलीगढ़ क्रिकेट एकेडमी के कोच अजय शर्मा ने बताया कि पाकिस्तान ने जो लक्ष्य रखा था, उसे भारतीय टीम आसानी से हासिल करने की दिशा में बढ़ रही थी। अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 21 रन की जरूरत थी। 20 ओवर में सात रन बनाने थे।
पहली ही गेंद पर जडेजा बोल्ड हो गए। इससे धड़कनें बढ़ गईं, लेकिन हार्दिक पांड्या ने छक्का लगाकर भारत को जीत का तोहफा दे दिया। अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल के कोच मसूदुज्जफर अमीनी ने बताया कि भारतीय टीम का पलड़ा शुरू से भारी था, क्योंकि भारत की बल्लेबाजी में काफी गहराई है। पाकिस्तान की गेंदबाजी कमजोर है।
उम्मीद तो थी भारत आसानी से जीत जाएगा, लेकिन पांच ओवर में जिस तरह मैच का पासा पलट रहा था, उससे थोड़ा असहज हो गया था। जीत के बाद देर रात तक ढोल नगाड़ों व आतिशबाजी संग जगह जगह जशभन मनाया गया। उधर, पुलिस प्रशासन भी भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर सख्त रहा। संवेदनशील इलाकों में पुलिस टीम ने दौरा भी किया।