{"_id":"692452ead17fb58c74045ef3","slug":"farmers-met-the-sugarcane-minister-at-satha-sugar-mill-aligarh-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"साथा चीनी मिल: गन्ना मंत्री से मिलने पहुंचे किसान, हुई नोकझोंक, लगे मुर्दाबाद के नारे, फिर मिला आश्वासन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
साथा चीनी मिल: गन्ना मंत्री से मिलने पहुंचे किसान, हुई नोकझोंक, लगे मुर्दाबाद के नारे, फिर मिला आश्वासन
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 24 Nov 2025 06:14 PM IST
सार
किसान अलीगढ़ के प्रभारी मंत्री एवं गन्ना मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण से मिले। एक बार फिर से उन्होंने साथा चीनी मिल को शुरू करने का आश्वासन दे दिया। जिस पर किसानों ने वहां गन्ना मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाए।
विज्ञापन
गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण से बातचीत करते किसान
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
साथा चीनी मिल किसान संघर्ष मोर्चा व किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारी अलीगढ़ के प्रभारी मंत्री एवं गन्ना मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण से मिलने के लिए सर्किट हाउस पर एकत्र हुए। गन्ना मंत्री से मिलने के लिए किसान गन्ना लेकर बैठ गए, जिस पर प्रशासन एवं पुलिस से प्रभारी मंत्री से मिलने को लेकर नोंकझोक हु्ई।
Trending Videos
डीएम संजीव सुमन, एसएसपी नीरज सिंह जादौन व सीडीओ योगेन्द्र सिंह ने किसानों से बातचीत की। किसान नेता डॉ शैलेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पिछले आठ साल से किसान साथा चीनी मिल के लिए संघर्षरत हैं। दो साल से चीनी मिल पर ताला लटका है। सरकार ने 2023 के बजट में चीनी मिल के लिए पैसा मंजूर कर दिया, लेकिन चीनी मिल पर कार्य शुरू नहीं हो सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदेश अध्यक्ष अजीत पाल सिंह ने कहा कि 2024 में नुमाइश उदघाटन के समय गन्ना किसानों से वायदा किया था कि चीनी मिल का निर्माण नहीं कराया तो राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा। 2027 का चुनाव आ चुका है लेकिन चीनी मिल नहीं बना। जिलाध्यक्ष बंटी ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2022 में कासिमपुर की चुनावी जनसभा में और 2024 के लोकसभा चुनावों में गभाना में किसानों से चीनी मिल बनाने का वायदा किया था लेकिन चीनी मिल नहीं बनी।
प्रभारी मंत्री किसानों के बीच पहुंचकर बातचीत की। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि अलीगढ़ की चीनी मिल 100 फीसदी बनेगी। चुनाव तो आप जिता ही देते हो। जिसका किसानों ने विरोध किया और कहा कि 2027 में ही पता चलेगा। तभी वहां गन्ना मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।
इस दौरान जिला प्रभारी श्रीपाल चौहान, तहसील अध्यक्ष कोल देवराज सिंह, कौशल कुमार, रॉबी ठाकुर, बंटी जादौन, विनेश सिंह, वेदप्रकाश प्रधान, विक्रम शर्मा, कौशल सिंह, अमित सारस्वत, शैलेन्द्र राघव, विकास जादौन, प्रशांत कुमार, बलराम तोमर, सलीम मलिक, नन्हे खां, नदीम खां, विकास राजपूत, अनुज तोमर, कुलदीप राजपूत, सतेन्द्र राजपूत, दिनेश सिंह, ओमवीर सिंह, देवेंद्र पाल सिंह, राजू, नीरज कुमार, सत्यपाल सिंह, खेम सिंह, जय सिंह, जगदीश सिंह, अजीत पाल, सिंह प्रेम, वीर सिंह, प्रदीप कुमार, वरुण राघव, सतेन्द्र पाल सिंह, अमित कुमार, सोनपाल सिंह, योगेश कुमार, सतेन्द्र सिंह, जयसिंह, महेन्द्र सिंह, रामकुमार सिंह, सुबोध कुमार, कौशल सिंह, देवेंद्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे।