{"_id":"69242c31bc6f7cb62e02c611","slug":"actor-dharmendra-deol-death-news-gopal-das-neeraj-wrote-songs-for-dharmendra-films-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dharmendra: गोपाल दास नीरज ने लिखे थे धर्मेंद्र की फिल्मों के लिए गीत, अलीगढ़ आते-आते रह गए थे धरम जी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dharmendra: गोपाल दास नीरज ने लिखे थे धर्मेंद्र की फिल्मों के लिए गीत, अलीगढ़ आते-आते रह गए थे धरम जी
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 24 Nov 2025 03:28 PM IST
सार
Dharmendra Passed Away: अभिनेता धर्मेंद्र के निधन से अलीगढ़ में शोक की लहर दौड़ गई। उनके चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। धर्मेंद्र का एक बार अलीगढ़ आने का प्लान बना था, पर वह आते-आते रह गए।
विज्ञापन
अभिनेता धर्मेंद्र और गीतकार गोपाल दास नीरज
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का आज 89 साल की उम्र में निधन हो गया। अलीगढ़ के गोपाल दास नीरज ने धर्मेंद्र की फिल्मों के लिए गीत लिखे। एक बार अलीगढ़ आने की प्लानिंग उनकी बनी, पर वह आते-आते रह गए।
Trending Videos
अभिनेता धर्मेंद्र की फिल्म मेरा नाम जोकर में गोपाल दास नीरज ने अमर गीत ए भाई जरा देखकर चलो, आगे भी नहीं पीछे भी... लिखा था जो राज कपूर पर फिल्माया गया। इस फिल्म में धर्मेंद्र भी एक रशियन कलाकार के साथ अभिनय कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अलीगढ़ आते-आते रह गए थे धर्मंद्र
इसके अलावा धर्मेंद्र की पहली सुपरहिट फिल्म फूल और पत्थर रिलीज के समय दिल्ली से धर्मेंद्र और फिल्म के निर्देशक ओपी रल्हन, जिन्होंने इस फिल्म में अभिनय भी किया था, दोनों को अलीगढ़ के निशात सिनेमा पर आना था। निशात सिनेमा में लोगों की बहुत भीड़ थी। धर्मेंद्र को देखने के लिए हजारों लोग बारहद्वारी पर इकट्ठा हो गए। देर रात ओपी रल्हन एक गाड़ी से आए। मौजूद लोगों से कहा गया कि धर्मेंद्र कुछ व्यवस्था के चलते नहीं आ पाए हैं, लेकिन उन्होंने अपना प्यार और शुभकामनाएं अपने प्रशंसकों को भेजी हैं। इसके अलावा रल्हन ने फिल्म के कुछ संवाद भी लोगों के सामने प्रस्तुत किए थे।
गोपाल दास नीरज के पुत्र मिलन प्रभात नीरज ने बताया कि पापा जी के साथ आरके स्टूडियों में धर्मेंद्र जी से मुलाकात हुई। पापा जी ने उनकी कई फिल्मों के लिए गीत भी लिखे। धर्मेंद्र जी महान अभिनेता थे। उनके निधन की खबर ने सभी को दुख में डूबो दिया है।