{"_id":"692372b647b6f5855e0f9a90","slug":"after-the-baby-shower-a-video-was-made-by-talking-obscenely-to-the-girl-aligarh-news-c-105-1-sali1005-102517-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: गोद भराई के बाद बनाई युवती की अश्लील वीडियो, पोस्ट की सोशल मीडिया पर, तोड़ दिया रिश्ता, रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: गोद भराई के बाद बनाई युवती की अश्लील वीडियो, पोस्ट की सोशल मीडिया पर, तोड़ दिया रिश्ता, रिपोर्ट दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Updated Mon, 24 Nov 2025 02:16 AM IST
सार
गोद भराई की रस्म के बाद आरोपी मोबाइल पर युवती से बात कर अश्लील हरकतें करने का दबाव डालने लगा। मना करने पर रिश्ता तोड़ने की धमकी देने लगा। रिश्ता बचाने के लिए बेटी उसकी बात मानती रही जिसे युवक ने रिकार्ड कर लिया।
विज्ञापन
दबाव डालकर युवती के बनाए अश्लील वीडियो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गोद भराई के बाद युवक मोबाइल पर युवती से बात करने लगा और दबाव डालकर युवती के युवती के अश्लील वीडियो बना लिए। अब दहेज में बुलेट न मिलने पर रिश्ता तोड़ दिया और वीडियो की रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। पुलिस ने गोंडा थाने में आरोपी युवक और उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Trending Videos
पीड़िता की मां ने थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का रिश्ता मथुरा के थाना मगोरा क्षेत्र के गांव सौसा निवासी सुरेंद्र के साथ तय किया था। 19 सितंबर 2024 को गोद भराई की रस्म हो गई थी। इसके बाद दिनेश मोबाइल पर बेटी से बात कर अश्लील हरकतें करने का दबाव डालने लगा। मना करने पर रिश्ता तोड़ने की धमकी देने लगा। रिश्ता बचाने के लिए बेटी उसकी बात मानती रही जिसे युवक ने रिकार्ड कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब सुरेंद्र सहित उसके पिता तुर्सनपाल, मां गीता देवी और बहन रीना बुलेट की मांग करने लगे। बुलेट देने में असमर्थता जताने पर रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद 19 नवंबर को आरोपी ने रिकार्ड की गई अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं। थाना प्रभारी सचिन कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी युवक, उसके माता-पिता आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।