{"_id":"6923729a08bf3d5b0b029319","slug":"smoke-coming-out-of-a-cng-bus-of-roadways-creates-panic-aligarh-news-c-2-1-ali1021-844386-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: रोडवेज की सीएनजी बस से धुआं निकलने से हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: रोडवेज की सीएनजी बस से धुआं निकलने से हड़कंप
विज्ञापन
विज्ञापन
अलीगढ़-पलवल मार्ग पर रविवार की शाम जट्टारी में अलीगढ़ से बल्लभगढ़ जा रही रोडवेज की सीएनजी बस के इंजन से अचानक तेजी से धुआं निकलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। सीटों से खड़े होकर गेट की ओर भागने लगे। चालक ने बस को किनारे लगाकर लोगों की सूझबूझ से स्थिति पर काबू पा लिया। इंजन में धुआं निकलने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।
बुधवार को बुद्धविहार डिपो की सीएनजी बस अलीगढ़ से बल्लभगढ़ के लिए रविवार की शाम करीब 50 यात्रियों को लेकर जा रही थी। बस शाम करीब 6:15 बजे पालीवाल हॉस्पिटल के निकट पहुंची तो उसके इंजन से तेजी से काला घना धुआं निकलना शुरू हो गया। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया, वह सीटें छोड़कर गेट की ओर भागने लगे। बस चालक अशोक कुमार ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को सड़क किनारे रोका और अग्निशमन यंत्र से धुएं पर काबू पाने की कोशिश की।
स्थानीय लोगों और राहगीरों ने भी मदद का हाथ बढ़ाया। मशक्कत के बाद धुआं पर पूरी तरह नियंत्रण पाया गया, इसके बाद ही यात्रियों ने राहत महसूस की।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यदि कुछ और देर हो जाती तो बस में आग लग सकती थी। बस को और बड़ा नुकसान हो सकता था। स्थिति सामान्य होने के बाद करीब आधा घंटे बाद बस गंतव्य को रवाना हो गई।
Trending Videos
बुधवार को बुद्धविहार डिपो की सीएनजी बस अलीगढ़ से बल्लभगढ़ के लिए रविवार की शाम करीब 50 यात्रियों को लेकर जा रही थी। बस शाम करीब 6:15 बजे पालीवाल हॉस्पिटल के निकट पहुंची तो उसके इंजन से तेजी से काला घना धुआं निकलना शुरू हो गया। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया, वह सीटें छोड़कर गेट की ओर भागने लगे। बस चालक अशोक कुमार ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को सड़क किनारे रोका और अग्निशमन यंत्र से धुएं पर काबू पाने की कोशिश की।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों और राहगीरों ने भी मदद का हाथ बढ़ाया। मशक्कत के बाद धुआं पर पूरी तरह नियंत्रण पाया गया, इसके बाद ही यात्रियों ने राहत महसूस की।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यदि कुछ और देर हो जाती तो बस में आग लग सकती थी। बस को और बड़ा नुकसान हो सकता था। स्थिति सामान्य होने के बाद करीब आधा घंटे बाद बस गंतव्य को रवाना हो गई।