{"_id":"6923e5af332c8fb592014861","slug":"eight-cars-of-land-mafias-seized-along-yamuna-expressway-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे प्लॉट बेचने आए लोगों की आठ कार सीज, निवेशकों को चूना लगाने आए भू-माफिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे प्लॉट बेचने आए लोगों की आठ कार सीज, निवेशकों को चूना लगाने आए भू-माफिया
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 24 Nov 2025 10:27 AM IST
सार
यमुना एक्सप्रेस-वे के सहारे के यीडा प्रतिबंधित क्षेत्र में कुछ कंपनियां और भू-माफिया वीकेंड पर शनिवार और रविवार को टेंट और झंडे लगाकर अपना अस्थाई ऑफिस बना लेते थे। यहां दिल्ली और आसपास के राज्यों से आने वाले निवेशकों को जमीनों के फर्जी सपने दिखाकर ठगा जा रहा था।
विज्ञापन
टप्पल थाने में खड़े सीज वाहन
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे जमीनों की अवैध खरीद-फरोख्त के नाम पर निवेशकों को चूना लगाने वाले भू-माफिया पर पुलिस की सख्ती बरकरार है। इसी क्रम में टप्पल पुलिस ने शनिवार-रविवार को प्लॉट बेचने आए लोगों की आठ कार सीज कर उन्हें दौड़ा दिया। यह कार्रवाई यमुना एक्सप्रेस-वे पर अवैध रूप से वाहन पार्किंग करने के नाम पर की गई।
Trending Videos
कुछ समय पहले तक टप्पल में यमुना एक्सप्रेस-वे के सहारे के यीडा प्रतिबंधित क्षेत्र में कुछ कंपनियां और भू-माफिया वीकेंड पर शनिवार और रविवार को टेंट और झंडे लगाकर अपना अस्थाई ऑफिस बना लेते थे। यहां दिल्ली और आसपास के राज्यों से आने वाले निवेशकों को जमीनों के फर्जी सपने दिखाकर ठगा जा रहा था। निवेशकों को लुभाने और लाने-ले जाने के लिए बड़ी संख्या में गाडिय़ां बुलाई जाती थीं। इन कंपनियों द्वारा बुलाई गई गाडिय़ां और निवेशकों के वाहन अक्सर यमुना एक्सप्रेस-वे की मुख्य लेन या किनारे पर बेतरतीब ढंग से खड़े कर दिए जाते थे। इससे तेज रफ्तार एक्सप्रेस-वे पर एक्सीडेंट का खतरा बना रहता था और कई हादसे हो भी चुके थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह की निवेशकों से ठगी के मामले में पिछले छह माह में पुलिस कई कार्रवाई कर चुकी है। इसके चलते कुछ समय तक तो यहां मेला लगना बंद रहा। मगर अब फिर से गाडिय़ों में आकर लोग खड़े होकर खरीद बिक्री करने लगे। इस पर अधिकारियों ने फिर से शिकंजा कसने को कहा। इसी क्रम में शनिवार व रविवार को वीकेंड पर पुलिस ने निगरानी बढ़ाई। टप्पल प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार ने दो दिन में छापेमारी की। वहां मौजूद वाहनों की चेकिंग के दौरान कई गाडिय़ों के वैध प्रपत्र नहीं मिले।
इस पर पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 8 वाहनों को सीज कर दिया है। साथ में वहां खड़े लोगों को हिदातय देकर भगा दिया। सीओ वरुण कुमार के अनुसार इस इलाके में अवैध कॉलोनाइजरों और यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। इनके द्वारा हाईवे पर गाड़ी पार्क किए जाने से भी हादसे की संभावना रहती है।